ग्वालियर/सतना। मध्य प्रदेश के ग्वालियर और सतना से आग लगने की खबर सामने आई है। ग्वालियर देर रात अचानक सी स्काई प्लाजा में आग लग गई। आग लगने का कारन शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। उधर सतना जिले के चित्रकूट में सिलेंडर में अचानक आग लग गई। घटना में आधा दर्जन से अधिक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया।

नक्सली मुठभेड़ में घायल हॉक फोर्स जवान के उपचार का पूर्ण व्यय करेगी सरकार, CM डॉ मोहन ने जख्मी जवान के स्वास्थ्य की ली जानकारी 

ग्वालियर में रविवार की देर रात रॉक्सी टॉकीज के नजदीक कोतवाली थाना में सी-स्काई प्लाजा में अचानक आग भी लपटें उठने लगी। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। बताया जा रहा है की शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्क्त कर आग पैट काबू पाया।

विपक्ष अपने इन्वेस्टर्स MP लेकर आए, CM डॉ मोहन ने इंग्लैंड और जर्मनी दौरे से पहले कांग्रेस से की अपील  

सतना जिले के चित्रकूट में रविवार की रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक दुकान में आग लगने के बाद एक-एक कर कई सिलेंडर पटाखों की तरह फूटने लगे। चित्रकूट नगर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सैकड़ों लोग जानकी कुंड में प्रमोदवन के पास खड़े हो गए। बताया जा रहा है की घटना में आधा दर्जन दुकान जल कर खाक हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर कड़ी मशक्क्त कर काबू पाया गया। बताया जाता है कि रिफलिंग के दौरान यह हादसा हुआ। फिलहाल इस घटना में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m