अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में हाथियों का लगातार मूवमेंट देखा जा रहा है। वहीं ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के कई गावों में जंगली हाथियों का झुंड पिछले कई दिनों से उत्पात मचा रहा है। हाल ये हैं की घर में रखी फसल को भी हाथी चौपट कर रहे हैं। इतना ही नहीं घरों के सामने लगी बाड़ी को भी हाथी तोड़ रहे हैं। जिससे ग्रामीण काफी परेशान है।
खाने की तलाश में शहडोल के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहे जंगली हाथियों का झुंड पिछले कई दिनों से क्षेत्र में उत्पात मचा रहा है। ब्यौहारी के आखेटपुर, सर्वाही, बोचरो और बनासी में पिछले 10 दिनों से 20 जंगली हाथियों का झुंड उत्पात मचा रहा है। इसी बीच घर के सामने लगी बाड़ी को तोड़फोड़ घर के आंगन में रखे कई क्विंटल धान खा गए। वहीं बची हुई धान को नष्ट कर दिया। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
साथ ही हाथियों के मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। हाथियों के मूवमेंट पर वन विभाग नजर बनाए रखा है। बताया जा रहा है कि हाथियों का बांधवगढ़ बफर जोन से शहडोल आना-जाना लगा रहता है।आखेटपुर के रहने वाले भीमसेन ने बताया कि शनिवार आठ बजे हाथियों का झुंड उनके घर पहुंचा और घर के सामने लगी बाड़ी को तोड़फोड़ की।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक