Winter Makeup Tips: मौसम चाहे जो भी महिलाओं और लड़कियों का मेकअप करना कभी नहीं छूटता.चाहे छोटा ऑक्शन हो या कोई बड़ा समारोह बिना मेकअप के वे उसमें शामिल ही नहीं होती है. ठंड का मौसम शुरू हो चुका है और उसी के साथ शादियों का भी सीजन शुरू हो गया है.सर्दी के मौसम में स्किन dry हो जाती है और इसकी वजह से खिंचाव महसूस होने लगता है.और अगर ऐसे में मेकअप की बात की जाए तो वो और भी मुश्किल हो जाता है.

लेकिन आप सर्दी के मौसम के हिसाब से मेकअप करेंगे तो स्किन को कोई नुकसान भी नहीं होगा और मेकअप भी बहुत फ़ाइन दिखेगा.तो चलिए आज हम आपको सर्दी में अच्छा मेकअप करने के कुछ टिप्स बताते हैं.

इस तरह से मस्कारा और आइलाइनर करें apply

ऐसे लगाएं मस्कारा और आईलाइनर

सर्दी के मौसम में dryness बहुत बढ़ जाती है.स्किन, होठ सभी फटे फटे लगने लगते हैं.इस मौसम में इसलिए इस मौसम में यह कोशिश करें कि अपनी आंखों में हल्के मस्कारा और आईलाइनर का ही इस्तेमाल करें ताकि नमी के कारण यह न फैले और आपका लुक न खराब हो जाए, संभव हो तो वाटरप्रूफ मस्कारा और आईलाइनर का use करें.

ध्यान से चुनें फाउंडेशन

फाउंडेशन मेकअप का सबसे अहम हिस्सा होता है. और यही आपके फेस का बेस होता है. इसलिए फाउंडेशन का चुनाव बहुत सोच समझ कर किया जाना जरूरी होता है. सर्दी में स्किन ड्राई होती है इसलिए इस मौसम में लिक्विड फाउंडेशन का चुनाव करें.लिक्विड फाउंडेशन के इस्तेमाल से स्किन अच्छी भी लगती है और स्किन की नमी भी बरकरार रहती है.

होंठों के लिए ये चुनें

ठंड के मौसम में होंठ फटना एक बेहद आम समस्या है. और इस प्रॉब्लम के चलते लिपस्टिक लगाने में दिक्कत होती है.इसलिए ठंड के मौसम में लिप्स का भी विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए. होठों को मुलायम रखने के लिए अच्छा लिप नाम लगाए और फिर उसके बाद लिपस्टिक Apply करें. ऐसा करने से lips ड्राई नहीं लगेंगे और मेकअप करने के बाद अच्छा Look भी आएगा.