उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक शादी समारोह जमकर बवाल मच गया. दूल्हा-दुल्हन जयमाला के लिए जब स्टेज पर खड़े थे तभी कुछ बारातियों मे शराब पीकर बवाल काट दिया. दुल्हन पक्ष के लोगों से बहसबाजी की, जिसके बाद देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई.
इधर, दूल्हे ने जब घराती बारातियों को लड़ते देखा तो उसने जयमाल तोड़ फेंकी. फिर स्टेज से कूद गया. इससे पास में खड़ी दुल्हन भी गिर गई. दूल्हा फिर खुद भी लड़ाई में शामिल हो गया. हंगामा इतना बरपा कि मामला पुलिस तक जा पहुंचा.
पूरा मामला मोहनलालगंज के भौंदरी इलाके का है. जहां एक किसान की बेटी की शादी थी. बारात उन्नाव के सोहावा से आई थी. रविवार के दिन जैसे ही बारात दुल्हन के घर पहुंची, घरातियों ने उनका स्वागत किया. फिर बारी आई जयमाल की रस्म की. दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर चढ़े और एक दूसरे को जयमाल पहनाई.
इसी बीच वहां कुछ लोगों के आपस में लड़ने की आवाज आई. फिर देखते ही देखते वहां तोड़फोड़ होने लगी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने वहां आकर मामला शांत करवाने की कोशिश की. लेकिन दोनों में से कोई भी पक्ष झुकने को तैयार न हुआ.
बताया जा रहा है कि विवाद के बाद बारात वहां से बिना दुल्हन ही वापस लौट गई. पुलिस ने कहा- दोनों में से किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है. कोई भी पक्ष तहरीर देता है, तो मामले में एक्शन जरूर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: यार के साथ मिलकर जानलेवा वारः प्रेमी के साथ मिलकर बहू ने खेला खूनीखेल, ससुर को सुलाई मौत की नींद, हैरान कर देगी हत्या की कहानी
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें