रायपुर।पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के खिलाफ जाति मामले के शिकायतकर्ता संतकुमार नेताम ने गुरुवार को पार्टी के दिग्गज मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद संतकुमार नेताम ने कहा है कि वे जोगी मामले में छत्तीसगढ़ सरकार की शिकायत संघ प्रमुख मोहन भागवत और बीजेपी प्रमुख अमित शाह से करेंगे.
गुरुवार को संतकुमार नेताम ने दोपहर करीब एक घंटे तक एकांत में गुफ्तगु की. संतकुमार नेताम ने इसे बीजेपी कार्यकर्ता होने के नाते सौजन्य भेंट ही बताया है. इस मुलाकात में संतकुमार नेताम ने अजीत जोगी के खिलाफ केस की पूरी जानकारी बृजमोहन अग्रवाल की दी है. संतकुमार नेताम ने इस बात पर अपना दुख भी प्रकट किया कि उन्हें सरकार और संगठन से किसी तरह की मदद इस मामले में नहीं मिल पा रही है.
हांलाकि इस मुलाकात का कोई सीधा संबंध बृजमोहन अग्रवाल से होने से संतकुमार नेताम ने इंकार कर दिया है. लेकिन जिस दिन बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात हुई उसी दिन संतकुमार द्वारा शीर्ष नेतृत्व से शिकायत करने के बयान को राजनीतिक जानकार प्रदेश बीजेपी में अंदरखाने चल रहे घमसान से भी जोड़कर देख रहे हैं.
गौरतलब है कि बृजमोहन अग्रवाल खुद जोगी की जाति के मामले में हस्तक्षेपकर्ता हैं. हांलाकि एक घंटे के दौरान और क्या-क्या बातें हुई, इसकी जानकारी संतकुमार नेताम ने नहीं दी है.
इस मुलाकात के बाद लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में संतकुमार नेताम ने बताया कि वे अजीत जोगी मामले में सरकार के रुख से परेशान होकर इसकी शिकायत पार्टी और संघ नेतृत्व से करेंगे. उन्होंने कहा कि आदिवासियों का हक मारा जा रहा है लेकिन सरकार अजीत जोगी के खिलाफ फैसले के बाद भी कार्रवाई नहीं करा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अजीत जोगी को लाभ पहुंचा रही है.
नेताम इसी महीने अमित शाह और मोहन भागवत से मिलेंगे.