नई दिल्ली. राजस्थान और हरियाणा में हुए विधानसभा उप चुनाव में भाजपा और कांग्रेस ने जीत हासिल की है. एक तरफ जहां कांग्रेस ने राजस्थान के रामपुर में जीत हासिल कर विधानसभा में सौ का आंकड़ा छू लिया है, वहीं दूसरी ओर हरियाणा के जींद में भाजपा को जीत दिलाकर लोगों ने भाजपा सरकार पर अपना भरोसा जताया है.
राजस्थान के रामपुर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में कांग्रेस की साफिया जुबैर खान ने 12 हजार मतों के अंतर से जीत हासिल की है. साफिया ने जहां 83,311 मत हासिल किए, उनके निकटतम प्रतिद्वदी भाजपा के सुवंत सिंह रहे, जिन्होने 71.083 मत हासिल किए. इस जीत के साथ ही कांग्रेस का 200 सीट वाले राजस्थान विधानसभा में आंकड़ा 100 पर पहुंच गया है. अंतिम दौर की काउंटिंग शुरू होने से पहले ही भाजपा के सुवंत सिंह ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि बसपा ने भाजपा के वोट को काटने का काम किया. बसपा प्रत्याशी को 23 हजार से ज्यादा मत मिले हैं.
हरियाणा के जींद में हुए विधानसभा उपचुमाव में भाजपा की टिकट पर लड़ रहे कृष्ण लाल मिड्ढा ने भी 12 हजार से ज्यादा मतों से जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी दिग्विजय सुरजेवाला को पराजित किया. भाजपा प्रत्याशी को जहां 49,929 मत मिले, वहीं जेजेपी के प्रत्याशी को 37,681 मत. चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर लड़ रहे रणदीप सिंह सुरजेवाला 22,547 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. हरियाणा विधानसभा में विपक्ष की भूमिका में इंडियन नेशनल लोक दल के प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई.