विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में होने वाले 9 सीटों पर प्रचार आज शाम थम जाएगा. 20 तारीख को सभी 9 सीटों पर मतदान होना है. ऐसे में सभी सियासी दलों के लिए आज का दिन यानी सोमवार का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है. अभी सियासी दिग्गज आज अपनी जनसभाओं और रोड शो के जरिए जनता का दिल जीतने में लगे हुए हैं.
मीरापुर चुनाव में आज 4 राष्ट्रीय अध्यक्षों का चुनाव प्रचार
उपचुनाव में AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री हो गई है. वो आज अपने प्रत्याशी के लिए जनसभा करेंगे. इसके अलावा अन्य राजनीतिक दलों के सूरमाओं की जनसभा और रोड शो भी आज अलग-अलग जगहों पर है. जिसमें अखिलेश यादव 18 गांवों से रोड शो करेंगे. जयंत चौधरी का रोड शो भी 9-10 गांवों में निकलेगा. ककरौली में आज असदुद्दीन ओवैसी की विशाल जनसभा होगी. चंद्रशेखर आजाद की भी 2 जनसभा और रोड शो प्रस्तावित है.
इसे भी पढ़ें : गठबंधन तो है लेकिन साथ क्यों नहीं दिखते ?
मीरापुर सीट पर आजाद समाज पार्टी के प्रदर्शन पर टिकी है लोगों की नजरें. चंद्रशेखर की पार्टी इस क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं. जिससे कि राष्ट्रीय लोकदल, सपा के साथ आजाद समाज पार्टी के आने से मुकाबले में ट्विस्ट आ गया है.
कानपुर में सांसद रवि किशन का दौरा
सीसामऊ क्षेत्र में रवि किशन आज प्रचार करेंगे. ये सीट समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के जेल में जाने से खाली हुई है. जहां पर भाजपा ने ब्राह्मण प्रत्याशी को मैदान में उतारा है. जिसके लिए गोरखपुर से सांसद और फिल्मी अभिनेता सांसद रवि किशन 12 बजे पहुंचेंगे बृजेंद्र स्वरूप पार्क और सुरेश अवस्थी के लिए वोट मांगेगे. इसी क्रम में मैनपुरी सांसद डिंपल यादव भी कानपुर में रोड शो करेंगी और समाजवादी प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगी. डिम्पल का रोड शो आज दोपहर 1 बजे संगीत सिनेमा से शुरू होगा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें