विक्रम सिंह/पूर्णिया: जिले में बनमनखी एसडीपीओ सुबोध कुमार ने नकली खाद बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. वहीं, उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बनमनखी के हल्दीबाड़ी के वार्ड नंबर 21 में नमक से पोटाश खाद निर्माण करने की गुप्त सूचना मिली थी, जिस पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी गीतांजलि सिंह, कृषि समन्धयक सह उर्वरक निरीक्षक कुमार सचिन तथा बनमनखी पुलिस में शामिल पु०नि० सह थानाध्यक्ष संजय कुमार, पुअनि संतोष कुमार, पुअनि वीरेंद्र कुमार यादव तथा सशस्त्र बल की संयुक्त टीम ने अवैध गोदाम पर छापेमारी किया.

3 व्यक्ति हुए गिरफ्तार 

इस दौरान वहां उपस्थित 3 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. साथ ही छापामारी के क्रम में पकड़े गये संचालक शंकर कुमार गुप्ता पिता रंजीत प्रसाद गुप्ता निवसी वार्ड नं. 9 नगर परिषद बनमनखी तथा गोदाम परिसर में लगे पिकअप वैन के साथ चालक मुकेश कुमार पिता गोविंद यादव, निवासी खुरदा कचहरी टोला, थाना-कुमारखंड जिला-मधेपुरा तथा एक लेवर मंजेश कुमार पिता हरदेव शर्मा निवासी धोकरधारा को गिरफ्तार किया गया. जिस जमीन पर उर्वरक का अवैध कारोबार हो रहा था. वह जमीन धीमा गांव के दिनेश मंडल का है. 

प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है जब्त उर्वरक 

छापामारी के क्रम में गोदाम में 41 बोरा पोटाश तथा गाड़ी पर लदे 80 बोरा पोटाश कुल 121 बोरा पोटाश मिला, जिसपर इंडियन पोटाश लिमिटेड कम्पनी का लेवल है. वहीं, 350 बैग खाली नमक का बोरा, आयरन ऑक्साइड का 17 खाली पैकेट तथा भरा दो पैकेट, एक वजन नापने वाला मशीन तथा एक बेलचा पाया गया. जब्त उर्वरक का नमूना जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है. 

‘गिरोह में शामिल कई व्यक्ति के नाम आए सामने’ 

एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के क्रम में गिरोह में शामिल कई व्यक्ति के नाम सामने आए हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है तथा जमीन पर अवैध गोदाम को सील करने की प्रक्रिया चल रही है. वहीं, तीनों आरोपी को न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बिहार में प्रदूषण बोर्ड के दावे फेल, कई जिले के लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर