अमित पवार, बैतूल। भाजपा नेता रवि देशमुख के आत्महत्या के बाद व्यापारी और आम लोगों ने इसका विरोध किया। जिसे लेकर आज सारनी में बाजार बंद रहा। किसी ने भी दुकान नहीं खोली और इस बंद का समर्थन किया। इस केस में दो भाजपा नेता अब भी फरार हैं। जिनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग लेकर लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन मिलकर फरार आरोपियों को बचा रहा है।

भाजपा नेता की आत्महत्या मामला: सुसाइड नोट में विधायक प्रतिनिधि, BJP लीडर समेत 9 के नाम, इस वजह से बना रहे थे दबाव

आमला विधायक के प्रतिनिधि और मण्डल महामंत्री अभी भी फरार

बता दें कि 7 अक्टूबर के दिन भाकपा नेता रवि देशमुख ने घर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड नोट में उन्होंने कई भाजपा नेताओं, व्यापारियों और पत्रकारों पर वसूली करने और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। जिसके बाद पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया था। आमला विधायक के प्रतिनिधि रंजीत सिंह और मण्डल महामंत्री अभी भी फरार हैं। जिनकी तलाश में पुलिस टीम जुटी है।

यह है पूरा मामला

गौरतलब है कि 7 अक्टूबर को बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष रवि देशमुख ने घर में खुद को गोली मारकर कर आत्महत्या कर ली थी। घटना के दौरान रवि की पत्नी और मां मंदिर गए थे। जबकि बेटा स्कूल के लिए निकला था। जब वह टिफिन लेने वापस घर आया तो बेडरूम में पिता का शव पड़ा देखा था। रवि को पिछले दिनों बीजेपी सदस्यता अभियान के लिए सम्मानित किया गया था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m