अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में यातायात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। ट्रैफिक पुलिस ने कानफोड़ू मॉडिफाइड साइलेंसर पर बुलडोजर चलाया है। साइलेंसरों की कीमत करीब एक लाख बताई जा रही है। वहीं चालानी कार्रवाई कर बाइकर्स को समझाइश देकर छोड़ दिया गया है।
हरदा की गलियों और सड़कों पर बाइक सवार मोटरसाइकिल से स्टंट दिखाते है और बाइक से तरह-तरह की आवाजें निकालकर ध्वनि प्रदूषण कर रहे थे। हरदा जिला मुख्यालय को आम नागरिकों की ओर से लगातार शिकायतें मिल रही थी। इसी तरह की शिकायतें स्कूलों से भी मिल रही थी।
ये भी पढ़ें: 90 करोड़ की जमीन को कराया अतिक्रमणमुक्तः दरगाह की आड़ में बने मकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर
इस पर ट्रैफिक पुलिस ने संज्ञान लेते हुए 35 मॉडिफाइड मोटरसाइकिल निकालकर चालानी कार्रवाई की। वहीं बाइकर्स को समझाइश देखकर छोड़ दिया और गाड़ियों से निकाले गए 35 साइलेंसरों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें नष्ट कर दिया। साइलेंसरों की कीमत करीब एक लाख आंकी गई है।
यह कार्रवाई पिछले दो माह से ती जा रही थी। आज जब्त किए गए 35 साइलेंसर पर यातायात पुलिस ने बुलडोजर चलाकर नष्ट कर दिया है। यातायात थाना प्रभारी संदीप सुनेश ने बताया कि आगे भी मॉडिफाइड साइलेंसर पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक