प्रयागराज। उत्तरप्रदेश में महाकुंभ 2025 की भव्य तैयारियां चल रही है। प्रशासन हर मोर्चे पर महाकुंभ 2025 को पहले से और ज्यादा भव्य बनाने की तैयारी कर रहा है। घाटों और नदियों की सफाई के लिए पहले ही गंगा प्रहरी को तैनात किया गया है। अब लुप्तप्राय इंडियन स्कीमर का 150 जोड़ा प्रयागराज पहुंचा। संगम की रेत पर रंग बिरंगे इन मेहमानों की कलरव, गंगा मइया की कल कल से मिलकर अलौकिक राग छेड़ रही है।

यह भी पढ़े : खड़गे अपना दिमागी संतुलन खो बैठे हैं…’ योगी आदित्यनाथ को आंतकी बताने को लेकर भड़के भाजपाई

इंडियन स्कीमर प्रदूषण रोकने में मददगार

इंडियन स्कीमर प्रदूषण को रोकने में काफी हद तक मददगार होती है। यही नहीं ये पानी की शुद्धता को बढ़ाने का भी काम करती हैं। वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया प्रयागराज में पहले से ही बड़ी संख्या में अप्रवासी पक्षी आ रहे है। 10 से देशों से संगम तट पर साइबेरियन पक्षी पहुंच चुके हैं। संगम स्थल में 90 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षियों की कलरव श्रद्धालुओं को साउंड थेरेपी देने का काम करेगी। वन विभाग दिनरात इन पक्षियों की विशेष निगरानी कर रही है।

यह भी पढ़े : बहराइच हिंसा : ध्वस्तीकरण नोटिस मामले में 27 नवंबर को सुनवाई, रिकॉर्ड पर न आने के चलते सुनवाई टली

टूरिज्म को बढ़ावा दे रही है योगी सरकार

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार इको टूरिज्म को बढ़ावा दे रही है, वन विभाग महाकुंभ से पूर्व बर्ड फेस्टिवल कराने जा रहा है। श्रद्धालुओं के लिए संगम मानसिक शांति का भी केंद्र बन रहा है। सरकार हर तरीके से महाकुंभ को दिव्य बनाने का प्रयास कर रही है। बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिसंबर महीने में महाकुंभ 2025 का औपचारिक शुभारंभ करेंगे।