धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक (MP BJP MLA) के पिता पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा है। ग्वालियर हाईकोर्ट (Gwalior High Court) ने इस मामले में जांच के आदेश दिए है। एक महीने के अंदर घर की नपती कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

भिंड (Bhind) के लहार से बीजेपी विधायक अमरीश शर्मा (Lahar MLA Amrish Sharma) के पिता पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा है। सुरेंद्र सिंह कुशवाह ने ग्वालियर हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। सुरेंद्र सिंह ने बताया कि अमरीश शर्मा के पिता ने नाले पर कब्जा कर रखा है।

ये भी पढ़ें: Bulldozer Action: कानफोड़ू साइलेंसर पर चला बुलडोजर, चालानी कार्रवाई कर बाइकर्स को दी समझाइश

इस मामले में सुनवाई करते हुए HC ने भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव (Sanjeev Srivastava) को जांच के निर्देश दिए है। ग्वालियर हाईकोर्ट ने एक महीने में पूरी जांच करने के निर्देश दिए है। 1 माह के अंदर घर की नपती कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें: फिर रद्द हुई ट्रेनें: MP से गुजरने वाली ये गाड़िया निरस्त, घर से निकलने से पहले देख लें लिस्ट

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m