आगरा । उत्तरप्रदेश के आगरा में प्रादेशिक सेना भर्ती में धर्म प्रमाणपत्र मांगा जा रहा है। जिसके कारण धर्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए युवा सरकारी कार्यालय के चक्कर लगा रहे है। तहसीलों में रोजना धर्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए 100 से अधिक अभ्यर्थी पहुंच रहे है। शासनादेश में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते स्टांप पेपर पर शपथ ली जा रही है।

यह भी पढ़े : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक खत्म, आज से कुंभ मेला क्षेत्र में होगा जमीन का आवंटन

युवाओं को जो धर्म प्रमाणपत्र दिया गया है, उसमें शपथकर्ता का नाम, जाति और धर्म का जिक्र है। प्रमाण पत्र के नीचे लिखा गया है कि ‘अगर किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है, तो उसकी जिम्मेंदारी और समस्त प्रकार का उत्तरदायित्व शपशकर्ता का होगा’