Bihar News: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महाराष्ट्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला था. संबोधन के दौरान खरगे ने बीजेपी और आरएसएस की तुलना जहर से की थी. खरगे के इस बयान पर बिहार के बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पलटवार करते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है.
डिप्टी सीएम ने खरगे पर बोला हमला
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि, “खरगे जी कांग्रेस के युवराज की भाषा को बढ़ावा देने की कोशिश करते हैं. कांग्रेस लंबे समय तक सत्ता में थी, तब उन्हें ये याद नहीं आया. आज जब भारत में आतंकवाद, उग्रवाद खत्म हो रहा है, अपराध और भ्रष्टाचार पर प्रहार हो रहा है, तो वे व्याकुल हो गए हैं. ऐसे मानसिकता के लोग लोकतंत्र के दुश्मन हैं, ये लोकतंत्र और राष्ट्र को कमजोर करना चाहते हैं.”
ये भी पढ़ें- BSEB Result 2024: बिहार STET 2024 का रिजल्ट हुआ जारी, यहां चेक करें अपना परिणाम
कांग्रेस अध्यक्ष ने कही थी ये बात
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कल रविवार को महाराष्ट्र के सांगली में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. संबोधन के दौरान खरगे ने भाजपा और आरएसएस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बीजेपी और संघ की तुलना ‘जहर’ से की और उन्हें भारत में ‘राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक’ बताया.
खरगे ने कहा कि, ‘‘अगर भारत में राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक कोई चीज है तो वह भाजपा और आरएसएस हैं. वे जहर की तरह हैं. अगर सांप काटता है तो वह व्यक्ति मर जाता है. ऐसे जहरीले सांप को मार देना चाहिए.’’
ये भी पढ़ें- CM नीतीश के गृह जिले नालंदा में पति-पत्नी की हत्या कर शव को जलाया, गांव में आक्रोश का माहौल, भारी पुलिस बल तैनात
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें