Bihar News: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल चिराग पासवान आज सोमवार (18 नवंबर) को झारखंड चुनाव प्रचार के लिए रांची पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, लोगों ने बदलाव का मन बना लिया है. इस बार झारखंड में NDA की सरकार आएगी.
झारखंड में बनेगी NDA की सरकार
मीडिया कर्मियों से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि, “मैं खुद यहां प्रचार कर रहा हूं, कल महाराष्ट्र में भी था, जिस तरह से हेमंत सोरेन की सरकार के 5 साल में लोगों को निराशा का सामना करना पड़ा, जिस तरह भ्रष्टाचार हुआ और खुद मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गए. ऐसे में लोगों ने बदलाव का मन बना लिया है. इस बार झारखंड में NDA की सरकार आएगी.”
चिराग पासवान ने आगे कहा कि, “महाराष्ट्र में भी फिर से NDA की सरकार आएगी, वहां के लोग मौजूदा सरकार के काम से संतुष्ट नजर आ रहे हैं. लोग देख सकते हैं कि जब डबल इंजन की सरकार होती है, तो राज्यों को इसका फायदा होता है. झारखंड और महाराष्ट्र दोनों जगहों पर NDA की सरकार बनेगी.”
68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है बीजेपी
बता दें कि 81 विधानसभा सीटों वाले झारखंड में बीजेपी सबसे अधिक 68 सीट, आजसू 10, जेडीयू 2 और एक सीट पर लोजपा (रामविलास) चुनाव लड़ रही है. राज्य में पहले चरण के लिए 13 नवंबर को मतदान हो चुका है. वहीं, दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि 23 नवंबर को वोटों की गिनती के साथ ही चुनाव का परिणाम सामने आएगा.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश के गृह जिले नालंदा में पति-पत्नी की हत्या कर शव को जलाया, गांव में आक्रोश का माहौल, भारी पुलिस बल तैनात
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें