चंकी बाजपेयी, इंदौर। अगर आपके पास भी शादी या अन्य कोई कार्यक्रम का कार्ड आता है, तो सावधान हो जाएं… जी हां… मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 12 नवंबर से अब तक 6 शिकायतें आ चुकी है। जिसमें चार शिकायतकर्ताओं के साथ लाखों की धोखधड़ी हुई है। अननोन नंबर से कार्ड आने के बाद मोबाइल फोन हैक हो जाता है। इसे लेकर क्राइम ब्रांच ने सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की है। सत्यता की जांच करने के बाद ही डाउनलोड करने की बात कही है।

भारत में साइबर अपराध के रोज नए तरीके सामने आ रहे हैं। ताजा मामले में यदि आपके पास कोई शादी का कार्ड आता है और अनजान नंबर से आता है तो आप सतर्क और जागरूक हो जाए क्योंकि वह आपके मोबाइल को हैक भी कर सकता है और आप साइबर अपराध के शिकार भी हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें: बच्चों को गेम बना रहा एग्रेसिव: PUBG खेलने से रोका तो छात्र पर दोस्तों ने चाकू से किया हमला, 6 स्टूडेंट पर FIR दर्ज

दरअसल, शादी के सीजन की शुरुआत हो गई है और अब साइबर अपराधी नए तरीके से अपराध दे रहे हैं। इंदौर में हम बात करें तो 35 से 40 लाख की जनसंख्या वाले शहर में रोजाना सैकड़ों मामले साइबर अपराध से जुड़े हुए आ रहे हैं। इसी के तहत क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने एक एडवाइजरी जारी की है। यह एडवाइजरी इसलिए जारी कि क्योंकि 12 नवंबर से अब तक क्राइम ब्रांच को इससे जुड़ी हुई 6 शिकायत आ चुकी हैं। पीड़ितों से आठ लाख रुपए तक ठगे जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें: BJP विधायक के पिता पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप, HC ने कलेक्टर को दिए जांच के निर्देश, एक माह में नपती कर मांगी रिपोर्ट

बताया जा रहा है कि व्हाट्सएप पर शादी का निमंत्रण डाउनलोड करते ही मोबाइल हैक हो जाएगा। एंड्राइड फोन यूजर्स बिना सोचे-समझे अनजान या परिचितों के नंबरों से आए हुए शादी के ई-कार्ड को डाउनलोड कर लेते हैं और फिर इसी का फायदा उठाकर साइबर अपराधी ठगी करते हैं। ऐसे ई-कार्ड अगर आपके पास आए तो पहले नंबर की जांच कर लें। अगर आपके परिचित ने भेजा है तो पहले उससे संपर्क कर सुनिश्चित कर लें। फिर ई-कार्ड ओपन करें। इसी तरह की सूझबूझ से है ऐसे ठगों से बचा जा सकता है। याद रखें आपकी सतर्कता और आपकी जानकारी ही आपको साइबर ठगी से बचा सकती है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m