रायपुर. फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा रही है. अब इस फिल्म को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत कई भाजपा नेता शाम 7.30 बजे सीटी सेंटर मॉल में शो देखने पहुंचेंगे. भाजपा नेता भी देखेंगे की किस तरह से जवानों से पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक चलाया था. बता दें कि फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने अब तक 100 करोड़ से अधिक का आकड़ा पार कर चुका है. कई जगहों पर तो सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है.
यह कहानी 18 सितंबर 2016 की है. जब पाकिस्तानी आतंकवादियों ने जम्मू और कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय सेना के मिलिट्री बेस पर अचानक हमला कर दिया था. जिसमें 19 जवान शहीद हो गए थे. ग्यारह दिनों के भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की और आतंकियों के कई ठिकानों को तबाह कर दिया था. सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर कैसे आतंकियों के बेस को तबाह किया था, उरी फिल्म में यही दिखाया गया है. फिल्म करीब 40 करोड़ के बजट में बनी है.