रायपुर. सीएम विष्णुदेव साय आज मंगलवार को बस्तर दौरे पर रहेंगे. वे दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना करेंगे. इसके अलावा नक्सल मोर्च पर तैनात जवानों से भी मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाएंगे.
प्राकृतिक आपदा से मौत मामले की जांच करने जशपुर जाएगी BJP की टीम
रायपुर। जशपुर जिले के ग्राम पंचायत हररी डेंगिनी (कोर्कोट) में प्राकृतिक आपदा से हुए राजेंद्र चोराट के देहांत की घटना की जांच के लिए गठित भाजपा की जांच समिति आज जशपुर के लिए रवाना होगी. जांच समिति शाम तक जशपुर पहुंचेगी और 20 नवंबर को घटना स्थल पहुंचकर घटना से संबंधित सभी पहलुओं पर चर्चा कर तथ्यों का अन्वेषण करेगी. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने बताया, जांच समिति 7 दिनों में अपनी रिपोर्ट पार्टी को सौंपेगी. इस समिति के संयोजक भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा हैं. भरतपुर-सोनहत की विधायक रेणुका सिंह, रायगढ़ के सांसद राधेश्याम राठिया और पत्थलगांव की विधायक गोमती साय को इस जांच समिति का सदस्य नामित किया गया है.
छत्तीसगढ़ में बढ़ने लगी ठंड, 10-12 डिग्री तक पहुंचा पारा
छत्तीसगढ़ में अब ठंड बढ़ने लगी है. कई जगहों पर रात का पारा 10 से 12 डिग्री तक जा पहुंचा है. खास तौर पर उत्तरी छत्तीसगढ़ में पारा सामान्य से तीन डिग्री तक कम रहा. सोमवार को 10 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा. वहीं रायपुर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 5 दिनों तक न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट आएगी. रायपुर में भी तापमान में गिरावट का दौर जारी रहेगा.
18 से 45 वर्ष के युवाओं को दिया जाएगा निशुल्क प्रशिक्षण
रायपुर। लाइवलीहुड कॉलेज, जोरा में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत जिले में निवासरत 18 से 45 वर्ष तक के युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार से जुड़ी निःशुल्क प्रशिक्षण योजना शुरू की जा रही है. इस योजना के अंतर्गत सोलर पम्प तकनीशियन, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, रिटेल सेल्स एसोसिएट, सेविंग मशीन ऑपरेटर, डोमेस्टिक आईटी हेल्पडेस्क अटेंडेंट, मेकअप आर्टिस्ट में प्रशिक्षण दिया जाएगा. साथ ही, कम्प्यूटर स्किल्स, कम्युनिकेशन स्किल्स और व्यक्तित्व विकास पर भी प्रशिक्षण दिया जाएगा. न्यूनतम योग्यता 8वीं और 10वीं कक्षा उत्तीर्ण है. अधिक जानकारी के लिए कार्यालय नंबर 0771-2443066 या मोबाइल नंबर 9109321845, 9399791163 पर संपर्क किया जा सकता है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक