मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में प्रधान आरक्षक का रिश्वत मांगते ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें प्रधान आरक्षक ने टीआई के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा है। ऑडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने प्रधान आरक्षक को लाइन अटैच किया है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

एमपी में भ्रष्टाचार का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन सरकारी कर्मचारी-अधिकारी घूस लेते पकड़े जा रहे हैं। जिससे शासन प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है। इसी कड़ी में टीकमगढ़ जिले के अस्तोन चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक कमलेश सोनी का रिश्वत मांगते ऑडियो वायरल हुआ।

ये भी पढ़ें: लोकायुक्त की कार्रवाईः प्रधान आरक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार, ASI के नाम पर घूस लेते चढ़ा हत्थे

इस ऑडियो में प्रधान आरक्षक कमलेश टीआई के नाम पर पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगते सुनाई दे रहे है। सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद इसे गंभीरता से लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने प्रधान आरक्षक कमलेश सोनी को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच किया है। फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: बाबू, कंप्यूटर ऑपरेटर और दलाल को रंगे हाथों दबोचा, मजदूर की मौत का पैसा देने के लिए मांगी थी घूस

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m