लखनऊ । उत्तरप्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थम गया है। अब 20 नवंबर को सुबह 7 बजे से उपचुनाव के लिए मतदान होगा। इन नौ सीटों में भाजपा और सपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। वहीं मझवां उपचुनाव में त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिलेगा। भाजपा और सपा ने अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए जमकर प्रचार प्रसार किया।
यह भी पढ़े : Dimple Yadav ने सीसामऊ में किया रोड शो, कहा- नसीम सोलंकी के परिवार पर अत्याचार हुआ
भाजपा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संगठन के बड़े नेताओं को मैदान में उतारा। सीएम योगी ने सभी सीटों पर जनसभाएं कीं और विकास, गरीब कल्याण योजनाओं और एकता का संदेश दिया। वहीं अखिलेश यादव ने खुद सभी 9 सीटों पर प्रचार किया और भाजपा बेरोजगारी, महंगाई, किसान और अपराध जैसे मुद्दों पर घेरने का काम किया।
यह भी पढ़े : ब्रजेश पाठक की अहम बैठक, स्वास्थ्य अधिकारी रहे मौजूद, बोले – लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
सभी पार्टी के प्रत्याशियों ने अपने अपने अंदाज में वोटर्स को रिझाने का प्रयास किया। बीजेपी प्रत्याशियों ने राज्य सरकार की कल्याणकारी नीतियो को गिनाया। वहीं सपा और बसपा के उम्मीदवारों ने बेरोजगारी, महंगाई और किसान से जुड़े मुद्दे पर सरकार पर तीखा हमला बोला। अब इनकी मेहनत कितनी रंग लाएगी ये 23 नवंबर को पता चला जाएगा।
यह भी पढ़े : ब्रजेश पाठक की अहम बैठक, स्वास्थ्य अधिकारी रहे मौजूद, बोले – लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
वहीं चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली है। बता दें कि उत्तर प्रदेश उपचुनाव में कुल 90 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे है। उपचुनाव के लिए कुल 149 नामांकन हुए थे, जिनकी जांच के बाद 95 उम्मीदवार योग्य पाए गए थे। सभी प्रत्याशियों की किस्मत 20 नवंबर को ईवीएम में कैद हो जाएगी।
यूपी के इन सीटों में उपचुनाव
सीसामऊ
सुरेश अवस्थी (BJP)
नसीम सोलंकी (SP)
कुंदरकी
रामवीर सिंह ठाकुर (BJP)
हाजी मुहम्मद रिजवान (SP)
मीरापुर
मिथलेश पाल (RLD)
सुम्बुल राणा (SP)
कटेहरी
धर्मराज निषाद (BJP)
शोभावती वर्मा (SP)
करहल
अनुजेश प्रताप सिंह (BJP)
तेज प्रताप सिंह (SP)
फूलपुर
दीपक पटेल (BJP)
मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी (SP)
खैर
सुरेंद्र दिलेर (BJP)
चारू केन (SP)
मझवां
सुचिस्मिता मौर्य (BJP)
डॉ. ज्योति बिन्द (SP)
गाजियाबाद
संजीव शर्मा (BJP)
सिंह राज जाटव (SP)
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें