प्रदीप कुमार, गोपालगंज. Gopalganj News: बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे विधानसभा में ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब आजादी के 76 साल बाद कोई प्लांट लग रहा है, जिसका लोकार्पण सीएम नीतीश कुमार करेंगे. मुख्यमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम को लेकर गोपालगंज के जिला अधिकारी प्रशांत कुमार ने दो दिन पूर्व स्थल का निरीक्षण किया था. तो वहीं, आज सोमवार को इस स्थल का निरीक्षण करने भोरे विधानसभा से विधायक व बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार अपने विधानसभा इलाके के कटेया प्रखंड के बेरिया पंचायत पहुंचे थे, जहां उन्होंने स्थल का निरीक्षण किया.
दोगुनी होगी किसानों की आमदनी
बता दें कि बिहार के गोपालगंज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत 23 नवंबर को गोपालगंज आने वाले हैं, जहां वह भोरे विधानसभा इलाके के कटेया प्रखंड के बेरिया पंचायत में सुधा डेयरी प्लांट का लोककर्पण करेंगे. वहीं, स्थल का निरीक्षण करने के दौरान बिहार सरकार के मंत्री सुनील कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि, ‘भोरे विधानसभा में लग रहे सुधा डेयरी प्लांट का लोकार्पण हमारे नेता माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे.’
उन्होंने कहा कि, ‘भोरे विधानसभा में इस प्लांट के लगने के बाद विधानसभा ही नहीं पूरे जिले के किसानो को काफी हद तक लाभ मिलेगा. किसानों के लिए यह प्लांट रोजगार का केंद्र बनेगा. इस सुधा डेरी प्लांट में प्रतिदिन एक लाख लीटर दूध का आयात किया जाएगा, जिससे किसानों की आमदनी दोगुनी होगी. रोजगार के क्षेत्र में लगातार हमारी सरकार काम कर रही है.’
BJP के बयान से पार्टी का लेना-देना नहीं
वहीं, भाजपा के स्लोगन ‘बटोगे तो काटोगे’ के बयान पर भी शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि, ‘हमारी पार्टी सेकुलर है. जब से बिहार की गद्दी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है, तब से बिहार में कोई देंगे नहीं हुए. इस तरह के बयान से हमारी पार्टी को कोई लेना-देना नहीं है. हमारे नेता नीतीश कुमार सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं. हमारी पार्टी किसी जातिये मजहब के नाम पर काम नहीं करती. हमारी पार्टी सभी धर्म का एक साथ सम्मान करती है. हम बटवारे की राजनीति नहीं करते.’
ये भी पढ़ें- ‘कुत्ते की मौत मारेंगे’, पप्पू यादव को फिर मिली जान से मारने की धमकी, इस बार पाकिस्तान से आया फोन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें