बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश शासन में मंत्री लखन पटेल ने सड़क पर पैदल जा रही छात्राओं को देखा अपना काफिला रुकवा दिया। उन्होंने बच्चियों से साइकिल होने के बावजूद पैदल चलने की वजह पूछी। इस पर लड़कियों ने कहा कि कोरोना के दौरान उन्हें साईकिल बांटी गई थी। जिसकी वजह से उन्हें नहीं मिल सकी। उनकी शिकायत सुनकर मंत्री ने उन्हें साइकिल दिलाने के साथ पक्की सड़क भी बनाने का वादा कर दिया। छात्रा और मंत्री के बीच हुई इस बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है।
पैदल सफर कर रही छात्रा को देख रुकवाया काफिला
दरअसल, पथरिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक और पशुपालन एवं डेयरी मंत्री लखन पटेल अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे। तभी उनकी नजर स्कूल बैग लिए पैदल सफर कर रही स्कूली छात्राओं पर पड़ी। उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई और कार में बैठे-बैठे ही छात्राओं से पूछने लगे,” सरकार उन्हें स्कूल जाने के लिए साइकिल देती है। फिर वो पैदल क्यों जा रही है?
6 किलोमीटर दूर का सफर करना पड़ता है तय
एक स्कूली छात्रा ने बताया कि जब वह नवमीं कक्षा में थी, उस वक्त साइकिल बांटी गई थी। लेकिन वह कोरोना का लॉक डाउन पीरियड था। जिस वजह से उन्हें साइकिल नही मिली। पढ़ने के लिए दूसरे गांव तकरीबन 5 से 6 किलोमीटर का सफर उन्हें तय करना पड़ता है।
छात्रा और मंत्री के बीच हुई बातचीत का वीडियो वायरल
छात्रा ने इस दौरान अपने गांव में सड़क न होने की शिकायत भी मंत्री से कर दी। छात्रा ने कहा कि गांव को जोड़ने वाली दो किलोमीटर की सड़क पक्की नहीं है जिससे परेशानी होती है। बच्ची ने मंत्री पटेल को गांव आने का निमंत्रण भी दिया, ताकि वह चलकर हालात देख लें। यह सुनकर मंत्री ने छात्रा से 5 छात्राओं के नाम लिख कर देने को कहा, जिन्हें वह साइकिल दिलाएंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक