अतीश दीपंकर, भागलपुर. Bhagalpur PACS Election 2024: पैक्स चुनाव संपन्न कराने को लेकर के आज सोमवार को भागलपुर के उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह के कार्यालय कक्ष में उन्ही की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में सभी कोषांग के वरीय, नोडल, पदाधिकारी मौजूद थें. बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि, जिले में पांच चरण में पैक्स चुनाव संपन्न कराया जाना है.

कब और किस दिन होंगे चुनाव?

प्रथम चरण का चुनाव 26 नवंबर मंगलवार को शाहकुंड,सन्हौला, इस्माइलपुर और गोपालपुर प्रखंड में होगा. 27 नवंबर को मतगणना सम्पन्न होगा. दूसरा चरण का चुनाव 27 नवंबर बुधवार को सुल्तानगंज, कहलगांव , रंगरा चौक और नवगछिया प्रखंड में होगा. 28 नवंबर को मतगणना कराया जाएगा.

वहीं, तीसरे चरण का चुनाव 29 नवंबर शुक्रवार को जगदीशपुर, खरिक और पीरपैंती प्रखंड में मतदान होगा. 30 नवंबर को मतगणना सम्पन्न होगा. चरण का चुनाव 1 दिसंबर रविवार को गोराडीह और बिहपुर प्रखंड में कराया जाना है. मतगणना 2 दिसंबर को होगा, जबकि पांचवें और अंतिम चरण का चुनाव 3 दिसंबर मंगलवार को नाथनगर और सबौर प्रखंड में होगा. 4 दिसंबर को मतगणना होगा.

जिले में होने हैं 135 पैक्स चुनाव

जिले में कुल 135 पैक्स का चुनाव संपन्न कराया जाना है. इस संबंध में कार्मिक कोषांग के द्वारा बताया गया कि, चुनाव कार्य के लिए 2500 कर्मियों की नियुक्ति के लिए डाटा का प्रथम रेंडमाइजेशन किया जा चुका है. सामग्री कोषांग द्वारा बताया गया कि, मतदान दल को सामग्री की आपूर्ति की तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- आजादी के 76 साल बाद भोरे विधानसभा की मिट्टी पर लगेगा कोई प्लांट, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस दिन करेंगे लोकापर्ण

147 वाहन उपल्बध कराने की मांग

चुनाव कार्य के लिए वाहन कोषांग से 147 वाहन उपलब्ध कराने की मांग की गई है. उप विकास आयुक्त ने तिथिवार वाहनों की उपलब्धता का आकलन कर सूची जिला परिवहन पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया.

बैठक में मतपत्र कोषांग, आचार संहिता कोषांग सहित विभिन्न कोषांग के कार्य की समीक्षा की गई. इस बैठक में सहायक समाहर्ता गरिमा लोहिया,राजस्व के अपर समाहर्ता महेश्वर प्रसाद सिंह, जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक नागेंद्र कुमार गुप्ता समेत कई संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थें.

ये भी पढ़ें- ‘कुत्ते की मौत मारेंगे’, पप्पू यादव को फिर मिली जान से मारने की धमकी, इस बार पाकिस्तान से आया फोन