MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार 18 नवंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

5 सालों के भीतर सरकार ढाई लाख सरकारी पदों पर करेगी भर्ती

मध्यप्रदेश में सरकारी भर्ती से जुड़ी हुई बड़ी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की घोषणा पर वित्त विभाग ने अमल किया है। आने वाले 5 सालों के भीतर सरकार ढाई लाख सरकारी पदों पर भर्ती करेगी। वित्त विभाग ने सभी विभागों को भर्ती की प्रक्रिया के लिए अनुमति दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

बढ़ती जनसंख्या पर धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयानः बोले-हम दो, हमारे दो का हम तो पालन करते हैं लेकिन चच्चा के 30 बच्चे यह कैसे

हिंदू, हिंदू राष्ट्र और हिंदू धर्म से संबंधित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने देश की बढ़ती जनसंख्या को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। एक मीडिया चैनल से चर्चा करते हुए कहा कि- हम दो, हमारे दो का हम तो पालन करते हैं लेकिन चच्चा के 30 बच्चे यह कैसे हो सकता है। हम शादी करेंगे और कितने पैदा करेंगे यह हम नहीं बताएंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर

भाजयुमो नेता के खिलाफ दुराचार और SC/ST का मामला दर्ज

मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष के खिलाफ दुराचार और एससी-एसटी (SC/ST) एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है। नेता के खिलाफ सरकारी स्कूल की टीचर ने मामला दर्ज कराया है। दुराचार का अपराध कायम होने के बाद उनकी शादी का मामला खटाई में पड़ गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

‘मणिपुर में महिलाएं सड़क पर नग्न दौड़ाई गईं, PM और गृहमंत्री ने…’, जीतू पटवारी ने सरकार पर साधा निशाना

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे हमले किए। मणिपुर में एनपीपी के सरकार से समर्थन वापस लेने पर उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने अपने 10 साल के कार्यकाल में देश को 20 साल पीछे धकेल दिया। पटवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मणिपुर में महिलाएं सड़क पर नग्न दौड़ाई गईं, लेकिन प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने संज्ञान नहीं लिया। नफरत की राजनीति पूरे देश में फैलाई जा रही है, जिसका नतीजा है कि हालात बदतर हो रहे हैं। इसके लिए मोदी सरकार अपराधी है।” यहां पढ़ें पूरी खबर

MP के पहले व्हाट्सएप ग्रुप प्रभारी बनाए गए रामकुमार चौरसिया

मध्य प्रदेश बीजेपी ने अपना पहला व्हाट्सएप प्रमुख नियुक्त किया है। राजकुमार चौरसिया को प्रदेश का पहला व्हाट्सएप ग्रुप प्रभारी बनाया गया है। एमपी ही नहीं देश में यह पहली बार हो रहा है, जब किसी राजनीतिक दल ने औपचारिक रूप से Whatsapp प्रमुख की नियुक्ति की है। भारतीय जनता पार्टी इसी तरह प्रदेशभर में 65 हजार से अधिक व्हाट्सएप प्रमुख बनाने जा रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर

थप्पड़ के बदले थप्पड़ः महिला टीआई ने युवक को जड़ा थप्पड़ तो जवाब में लोगों ने भी मारे थप्पड़

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में महिला टीआई द्वारा युवक को थप्पड़ जड़ने के बाद जमकर बवाल हो गया। गुस्साए भीड़ में मौजूद लोगों ने भी महिला टीआई को थप्पड़ पर थप्पड़ जड़ दिए। मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियों में पहले महिला टीआई अनुमेहा गुप्ता द्वारा थप्पड़ मारने और बाद में प्रतिक्रिया स्वरूप युवक समेत भीड़ में शामिल लोगों ने भी थप्पड़ रसीद कर दिए। यहां पढ़ें पूरी खबर

BJP विधायक के पिता पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप

मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक (MP BJP MLA) के पिता पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा है। ग्वालियर हाईकोर्ट (Gwalior High Court) ने इस मामले में जांच के आदेश दिए है। एक महीने के अंदर घर की नपती कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

निवेश को धरातल में उतारने Bhopal में 12 साल बाद तैयार हुआ ‘लैंड बैंक’

राजधानी भोपाल में आगामी फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन होना है. इसे लेकर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है. दुनिया के नामी बिजनेसमैन को इस कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विदेश दौरे पर जाने वाले हैं. लेकिन आने वाले निवेश को धरातल में उतारने के लिए 12 साल बाद बड़ा लैंड बैंक तैयार किया है. यहां पढ़ें पूरी खबर

MP से गुजरने वाली ये गाड़ियां निरस्त

मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है। दरअसल, एक बार फिर प्रदेश से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है। रेलवे ने बिलासपुर मंडल के नौरोजाबाद स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते गाड़ियों को निरस्त किया है। अगर आप भी ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं, तो पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लें। यहां पढ़ें पूरी खबर

प्रिंसिपल पति-पत्नी डिजिटल अरेस्ट

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है। जहां प्रिंसिपल पति, पत्नी को 24 घंटे डिजिटल अरेस्ट किया गया। आरोपियों ने रात में सोते समय भी पति-पत्नी पर नजर रखी। हालांकि पीड़ित ने अपनी सूझबूझ से खुद को बचा लिया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

10 आईपीएस अफसरों का तबादला

मध्य प्रदेश के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है। शासन ने 10 आईपीएस पुलिस अफसरों का तबादला कर दिया है। आदेश के अनुसार 3 जिलों के SP बदले गए हैं। नर्मदापुरम आईजी का भी ट्रांसफर कर दिया गया है। गृह विभाग की ओर से इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

पेंच टाइगर रिजर्व में बाघ शावक की मौत

बाघ प्रेमियों के लिए पेंच टाइगर रिजर्व से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां मगरकठा बीट में 4 महीने के बाघ शावक की मौत हो गई है। आशंका जताई जा रही है कि भूख की वजह से शावक की मौत हुई है। शुरुआती जांच में पेंच प्रबंधन ने शिकार की बात से इंकार किया है। बाघ शावक के शरीर के अंग सुरक्षित मिले है।  कर्मचारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद शावक की मौत की वजह स्पष्ट होगी। यहां पढ़ें पूरी खबर

फरवरी 2025 में होगी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में निरंतर नया निवेश आ रहा है, इसलिए मध्यप्रदेश तेजी से आगे बढ़ेगा। प्रदेश में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का क्रम जारी है। दिसम्बर माह में नर्मदापुरम के बाद शहडोल में भी संभाग स्तरीय कॉन्क्लेव का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सभी कॉन्क्लेव रीजनल होने के बाद भी प्रादेशिक और राष्ट्रीय महत्व के हैं। फरवरी माह में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन होगा, जिसके लिए इंग्लैंड और जर्मनी यात्रा में मेरे द्वारा निवेशकों को आमंत्रित देने का कार्य किया जाएगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और अभिनेता सुधांशु पहुंचे महाकाल की शरण में

फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और अभिनेता सुधांशु पाण्डे (अनुपमा धारावाहिक का वनराज) उज्जैन भगवान महाकाल की शरण में पहुंचे। सोमवार सुबह 11 बजे प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री शिल्पा सेट्टी परिजनों के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंची। अभिनेत्री यहा बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आईं। यहां पढ़ें पूरी खबर

नगर निगम और पंचायत उपचुनाव की अधिसूचना जारी

मध्यप्रदेश के नगर पालिक निगम और ग्राम पंचायतों में उपचुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 39 में उपचुनाव होगा। इसी तरह चराईश्यामपुर, करही, कुम्हर्रा, रजियावर ग्राम पंचायतों में पंच के रिक्त पदों पर उपचुनाव होगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

नक्सली मुठभेड़ में घायल हॉक फोर्स जवान के उपचार का पूर्ण व्यय करेगी सरकार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बालाघाट जिले में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल आरक्षक शिव कुमार शर्मा के बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वरिष्ठ अधिकारियों को शर्मा के बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि घायल जवान के इलाज पर व्यय होने वाली सम्पूर्ण राशि राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी। यहां पढ़ें पूरी खबर

8 पटवारी सस्पेंड

मध्य प्रदेश के भिंड में कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कार्य में लापरवाही बरतने वाले 8 पटवारियों को निलंबित कर दिया है। ज़िले में सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में लगातार लापरवाही और प्रशासनिक कर्मचारियों के मुख्यालय पर उपस्थित ना होने की सिकायतों से कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव रविवार को लहार तहसील में औचक निरीक्षण करने पहुंचे।  इसके बाद लापरवाही बरतने पर आठ पटवारियों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही, बड़ी संख्या में पटवारियों को नोटिस जारी किया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m