जबलपुर। वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित महाकौशल विज्ञान मेला एवं आरोग्य एक्सपो 2024 का समापन सत्र हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस कार्यक्रम में मुंबई से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए जुड़े। इस दौरान सीएम ने कहा, “इस प्रकार के आयोजन विज्ञान और समाज के जुड़ाव को मजबूत करते हुए हमारे बच्चों को वैज्ञानिक सोच और नवाचार के लिए विज्ञान के नए आयामों से परिचित होने का अवसर देते हैं।”

छात्राओं को देख मंत्री ने रुकवाया काफिला, पैदल चलने की पूछी वजह, बच्चियों की शिकायत सुनकर किया ये वादा, Video Viral

विज्ञान का ग्लोबल लीडर बनेगा भारत

सीएम डॉ. मोहन यादव ने आगे कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि इस प्रकार के कार्यक्रम से प्रेरित होकर हमारे प्रदेश के बच्चे उज्ज्वल भविष्य के लिए विकास और कल्याण के नए आयाम स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत विज्ञान का ग्लोबल लीडर बनेगा। देश का दुर्भाग्य रहा है कि विज्ञान के क्षेत्र में ज्यादा काम पहले भारत में नहीं हुआ। 

बड़ी खबरः आने वाले 5 सालों के भीतर सरकार ढाई लाख सरकारी पदों पर करेगी भर्ती, CM की घोषणा पर वित्त विभाग ने किया अमल

स्टॉल लगाने वाले वालों की हौसला अफजाई की

सीएम ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विज्ञान में तेजी से काम चल रहा है। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई ने जय किसान जय, जय जवान, जय विज्ञान का नारा दिया था। इस दौरान उन्होंने विज्ञान मेले की सराहना भी की। साथ ही यहां स्टॉल लगाने वाले वालों की हौसला अफजाई भी की। उन्होंने वादा किया कि अगली बार और भव्यता से इसका आयोजन होगा।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m