कुंदन कुमार, पटना. IRCTC News. IRCTC देवभूमि उत्तराखंड यात्रा टूर पैकेज लॉन्च कर रहा है, जिसमें 10 रात एवं 11 दिनों के टूर में टनकपुर चौकोरी अल्मोड़ा नैनीताल भीमताल चंपावत जैसे दिव्य स्थान की यात्रा कराएगी. इस कड़ी में IRCTC के क्षेत्रीय कार्यालय में संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि, IRCTC अपने पूर्वी क्षेत्र कार्यालय के माध्यम से पश्चिम बंगाल झारखंड बिहार और उड़ीसा से पूरे भारत के धार्मिक यात्रा करने की इच्छुक पर्यटकों को देवभूमि उत्तराखंड यात्रा करवाएगी.
3 से 13 दिसंबर तक चलेगी यात्रा
संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि, ‘इस यात्रा को दो श्रेणियां में बांटा गया है, जो की स्टैंडर्ड और डीलक्स के रूप में है. स्टैंडर्ड के लिए 3,925 रुपए एवं डीलक्स के लिए 38,535 रुपए यात्रियों को खर्च करने पड़ेंगे. यह यात्रा 3 दिसंबर से 13 दिसंबर तक चलेगी, जिसमें यात्री उत्तराखंड के भिन्न-भिन्न धार्मिक स्थल घूमेंगे.’
हाजीपुर से शुरू कर सकते हैं यात्रा
पटना एवं पटना के आसपास के यात्री हाजीपुर से अपनी यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं. वहीं, कोलकाता से चलने वाली ट्रेन वर्धमान आसनसोल झाझा बरौनी हाजीपुर गोरखपुर एवं लखनऊ में ट्रेन में चढ़ सकते हैं. आपको बताते चलें कि, सभी यात्रियों को एसी 3 टीयर में यात्रा करने की सुविधा मिलेगी, लेकिन अंदर का अनुभव बिल्कुल एसी टू टियर का मिलेगा क्योंकि जो ऊपरी बर्थ है उसे खोला नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें- बिहार NDA में बड़ा फूट, पशुपति पारस की पार्टी का बड़ा ऐलान, CM नीतीश और चिराग पासवान की बढ़ने वाली है टेंशन
ऐसे बुक करें टिकट
IRCTC के इस टूर पैकेज का आनंद उठाने के लिए यात्री भारत गौरव महाखंड एक्सप्रेस में ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं, जहां ऑफलाइन टिकट के लिए क्षेत्रीय कार्यालय बिस्कोमान भवन पटना से किया जाएगा. वहीं, ऑनलाइन टिकट के लिए IRCTC की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें- पटना में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखने पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, पार्टी नेता और कार्यकर्ता भी रहे मौजूद
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें