सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर)। डबरा के गोपाल बाग सिटी में 07 नवंबर की रात हुए जसवंत सिंह गिल के हत्याकांड के दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद नया खुलासा हुआ है। मामले में स्थानीय पुलिस के साथ ही NIA की टीम भी इस पूरे मामले को लेकर आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। अब पुलिस ने उस इनोवा कार चालक अजय सेन को भी पकड़ा है, जिससे हत्याकांड के दोनों आरोपी पंजाब पहुंचे थे। 

कनाडा से खाते में आए पैसे, डबरा में हत्यारों ने की शॉपिंग  

इस बीच टेकनपुर के कृष्णा होटल में एक दिन पर डबरा के सूरज होटल में 24 घंटे रुकने की व्यवस्था ड्राइवर ने ही कराई थी। इस घटनाक्रम में अब नए आरोपी बने अजय के खाते में कनाडा से पैसे ट्रांसफर हुए हैं। आरोपियों ने डबरा के सराफा बाजार में स्थित शोरूम से कपड़े भी खरीदे थे।

कौन है कनाडा से लेकर डबरा में हुए मर्डर का सूत्रधार?

इस मामले में अभी पुलिस को इस पूरे घटनाक्रम में जुड़े मस्तूरा गांव निवासी जीता सरदार की भी तलाश है। कनाडा से लेकर डबरा में हुई हत्या का असली सूत्रधार वही है। वह सतपाल सिंह का रिश्तेदार है, जिसने इस घटना को अंजाम देने की पूरी कहानी तैयार की थी। उसने मर्डर में उपयोग होने वाली बाइक भी आरोपियों को उपलब्ध कराई थी। जीता के गिरफ्तार होते ही इस पूरी घटना का खुलासा भी हो जाएगा।

कनाडा में बैठकर दिया वारदात को अंजाम

मृतक जशवंत सिंह ने 2016 में सुखविंदर सिंह की हत्या की थी। इस घटना के बाद सुखविंदर सिंह का परिवार कनाडा शिफ्ट हो गया था और वहीं से इस पूरी वारदात को अंजाम देने की कहानी तैयार की गई। सुखविंदर सिंह का भाई सतपाल सिंह इस पूरी घटना का मास्टर माइंड है। इनोवा कार चालक अजय सैन सतपाल का ग्वालियर रहने के दौरान दोस्त रहा है। जिसके चलते सतपाल ने अजय सेन से संपर्क किया और उसके खाते में कनाडा से बैठकर पैसे ट्रांसफर किए।

पुलिस ने एक के बाद एक आरोपियों को किया गिरफ्तार

थाना प्रभारी यशवंत गोयल और विवेचना अधिकारी सुरेश कुशवाह ने बताया कि बड़ी चालाकी से इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया गया है। लेकिन पुलिस ने एक के बाद एक इससे जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में NIA, CBI, इंटेलिजेंस जैसी टीम भी कार्रवाई में जुटी है।

दिवाली पर पेरोल लेकर आया था बच्चों से मिलने, बाइक सवार बदमाशों ने कर दिया था मर्डर 

बता दें कि कनाडा के गैंगस्टर अर्श दीप डाला के गुर्गे नवजोत सिंह और अनमोल प्रीत सिंह  गोपाल बाग सिटी में किराए के मकान लेकर रहने वाले जशवंत सिंह गिल की तीन गोलियां मारकर हत्या की थी। जसवंत सिंह अपनी पत्नी के मामा के लड़के महाराजपुर के आदित्यपुरम में रहने वाले सुखविंदर सिंह की 2016 में हत्या की थी। इस मामले में उसे 2018 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। वह पैरोल लेकर अपने बच्चों के पास रहने आया था। इसी दौरान घर के बाहर घूमने के दौरान पंजाब के शूटर्स ने उसकी हत्या कर दी थी। यहां पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m