शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में नकली पुलिसकर्मी की उस वक्त पोल खुल गई, जब वह लोगों को डरा धमकाकर पैसे मांग रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही एक टीम मौके पर पहुंची और उसे दबोच लिया गया। लेकिन आरोपी उन्हें ही अकड़ दिखाकर वर्दी का रौब झाड़ने लगा। आरोपी से पदस्थापना समेत जब विभाग की जानकारी को लेकर पूछताछ की गई। तब उसने गिड़गिड़ाते हुए कहा- मैं नकली पुलिस वाला हूं। मामला एमपी नगर थाना क्षेत्र का है।
नकली वर्दी का रौब झाड़कर वसूली करता था आरोपी
दरअसल, आरोपी आनंद सेन असली पुलिस की वर्दी पहनकर क्षेत्र में घूमता था। वह चुपके से कभी थाने के बाहर तो कभी पुलिस की गाड़ी के पास फोटो खिंचवाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करता था। फिर लोगों में रौब झाड़कर उनसे वसूली करता। मुखबिर से इसकी सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
छतरपुर में भी आरोपी के खिलाफ शिकायत
जानकारी मिली है कि छतरपुर में भी नकली पुलिस वाले की शिकायत मिली है। वह अशोका गार्डन क्षेत्र का निवासी है। आरोपी आनंद सेन के खातों की जांच की जा रही है। आरोपी के पास अनेक तरह की वर्दी मिली है। फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जा चुका है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक