आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने बस्तर दौरे के दौरान बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक के बाद सोमवार को देर शाम सेड़वा में स्थित सीआरपीएफ 241 बस्तरिया बटालियन के हेड क्वार्टर में पहुंचे. मुख्यमंत्री ने जवानों से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई करते हुए उन्हें उपहार भेंट किया. यह भी पढ़ें : RAIPUR BREAKING: राजधानी में डबल मर्डर से फैली सनसनी, बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते चाकू से गोदकर की हत्या, तलाश में जुटी पुलिस
मुख्यमंत्री साय के बटालियन हेड क्वार्टर पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने सीआरपीएफ की वर्दी पहनकर बटालियन में पदस्थ जवानों और अधिकारियों से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई की. इस अवसर पर बटालियन में तैनात सीआरपीएफ की महिला व पुरुष कमांडो ने सांस्कृतिक पेश किया.
कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने जवानों को खाना परोसने के साथ उनके साथ भोजन भी किया, जिसके बाद उन्होंने सीआरपीएफ कैम्प में रात्रि विश्राम किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ डीजीपी अशोक जुनेजा, बस्तर आईजी सुंदरराज पी, बस्तर कलेक्टर, बस्तर एसपी के साथ तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे.
आज करेंगे मां दंतेश्वरी के दर्शन
आज 19 नवम्बर को सीएम कैम्प से निकलकर सुबह 10 बजे केशलूर आईटीआई के नजदीक बने हेलीपैड से दंतेवाड़ा जिले के लिए रवाना होंगे. और दंतेवाड़ा जिले में दंतेश्वरी देवी के मंदिर पहुंचेंगे. जहां पूजा अर्चना करने के बाद राजधानी रायपुर के लिए रवाना होंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें