रायपुर- राज्य शासन ने अब संविदा पर काम करने वाले रिटायर्ड अधिकारी-कर्मचारियों की छंटनी का काम शुरु कर दिया है. भाजपा शासन काल में अपने पहुंच का फायदा उठाते हुए रिटायरमेंट के बाद भी संविदा पर नौकरी करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को हटाने के निर्देश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिये थे,जिसके बाद सभी विभागों को इस संबंध में सर्कुलर जारी कर छंटनी करने के निर्देश दिये गये थे.
इसी क्रम में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा नगरीय निकायों और क्षेत्रीय कार्यालयों में संविदा नियुक्ति में कार्यरत सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों की समीक्षा उपरांत 13 अधिकारियों और कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को नोटिस जारी कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त चार अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों जिनकी सेवाएं निकट भविष्य में समाप्त होने वाली हैं, उनकी सेवा अवधि में भी वृद्धि नहीं किए जाने का निर्णय लिया गया है.
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद दूसरे विभागों में कार्यरत संविदा में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों में खलबली मच गई है और इनमें से कई लोग भूपेश सरकार से लिंक तलाश कर अपनी- अपनी नौकरी बचाने में भी जुट गये हैं.