गौतम बुद्ध नगर। एनसीआर के तहत आने वाले उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। यहां सभी स्कूलों में अब ऑनलाइन पढ़ाई होगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने इस संबंध में सभी विभागोंको निर्देश जारी किया है। हवा में खतरनाक प्रदूषण के चलते यह फैसला लिया गया है।

18 नवंबर को गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष वर्मा ने आदेश जारी किया है। जिसमें नोएडा-ग्रेटर नोएडा में मंगलवार से प्री प्राइमरी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों 23 नवंबर तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान केवल ऑनलाइन क्लासेस ही चलेंगी। आदेश में यह भी कहा गया है कि दिल्ली एनसीआर रीजन में हवा में प्रदूषण का स्तर 450 तक पहुंच गया है, जो गंभीर प्लस की कैटेगरी में आता है।

ये भी पढ़ें: Today Weather Update: यूपी में बढ़ी ठंड, इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम ?

18 से 23 नवंबर तक ऑनलाइन क्लास

हवा में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जनपद में 18 से 23 नवंबर तक फिजिकल क्लासेस बंद रखने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी। वहीं बच्चों को वायु प्रदूषण से बचाने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही सभी अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन से आदेश का पालन करने को कहा गया है।