Rajasthan politics: राजस्थान के जोधपुर में बहुचर्चित ब्यूटीशियन अनीता चौधरी हत्याकांड को लेकर जारी तनाव के बीच अधिकांश मांगों पर सहमति बन गई है। सोमवार देर रात लगभग 3 बजे ओसियां विधायक भैराराम सीयोल और जोधपुर पुलिस कमिश्नर धरना स्थल पर पहुंचे।
उन्होंने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल से बातचीत की और प्रदर्शनकारियों को इसकी जानकारी दी। बताया गया है कि मांगों पर सहमति का औपचारिक ऐलान मंगलवार सुबह 10 बजे किया जाएगा। इसके बाद ही धरने को समाप्त करने का निर्णय लिया जाएगा।

सरकार जनता को भूल चुकी है- हनुमान बेनीवाल
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने इस हत्या को क्रूरता की पराकाष्ठा बताते हुए कहा, “अनीता चौधरी की हत्या में कई लोगों का हाथ है, जिनमें कुछ भाजपा नेताओं की भी संलिप्तता है। इसलिए मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।” उन्होंने मृतका के परिवार को मुआवजा देने, डीसीपी, एसीपी और थानाधिकारी को सस्पेंड करने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने आंदोलन रोकने के लिए तेजा जी मंदिर में घुसकर संवेदनहीनता दिखाई है। बेनीवाल ने कहा, यह सरकार गूंगी-बहरी बनकर उपचुनाव में व्यस्त रही, जबकि प्रदेश में अपराध बढ़ते रहे।
राजस्थान को जाम करने की चेतावनी
बेनीवाल ने चेतावनी देते हुए कहा, इस हत्याकांड में बड़ी साजिश है, जिसमें कई बड़े नाम शामिल हो सकते हैं। यदि सीबीआई जांच नहीं हुई तो यह मामला राजस्थान की राजनीति में भूचाल ला सकता है। उन्होंने आर-पार की लड़ाई का ऐलान करते हुए कहा, “यदि मांगें नहीं मानी गईं, तो हम दो लाख लोगों के साथ सड़कों पर उतरेंगे और राजस्थान को पूरी तरह जाम कर देंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को झुकाने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे, और परिजनों की मांगें पूरी नहीं होने पर सरकार को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
पढ़ें ये खबरें
- उज्जैन के 2 भाइयों ने खरीदा BSF का पुराना प्लेन: लग्जरी होटल में करेंगे तब्दील, श्रद्धालु भी ले सकेंगे आनंद
- झूठे बयान दर्ज कराने का आरोप, EOW/ACB के अधिकारियों को नोटिस, भूपेश बघेल ने किया पोस्ट
- राहुल को MP-MLA सेशन कोर्ट से बड़ी राहत: निगरानी याचिका हुई निरस्त, मुजफ्फरनगर दंगों पर दिया था विवादित बयान
- Today’s Top News : 1.5 करोड़ के इनामी समेत 60 नक्सलियों ने किया सरेंडर, रायपुर में कवि कुमार विश्वास बांधेंगे समां, मुख्य सचिव ने हाई लेवल मीटिंग में सचिवों को दिए निर्देश, 32 लाख लोगों का राशन कार्ड निरस्त, व्यापारी का 90 लाख कैश से भरा बैग बस से पार, सौम्या चौरसिया पर EOW ने लगाया 50 करोड़ की अवैध संपत्ति का आरोप… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- सिवनी लूट कांड: SDOP पूजा पांडेय समेत 8 पुलिसकर्मी गिरफ्तार, 3 करोड़ मिलने पर आपस में बांट लिए थे हवाला के डेढ़ करोड़ रुपए