कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में छोटी सी बात को लेकर हुए विवाद में जीजा साले को गोली मारने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सामने आया कि, उसकी शादी का मजाक बना रहे थे बोल रहे थे की शादी में खाना कम पड़ गया था ऐसी अफवाह फैला रहे थे और यही बात करने के दौरान उसे गुस्सा आ गया था। इसलिए उसने गुस्सा आने के बाद गोली चलाई थी वहीं पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

सेल्फी विद शौचालय: World Toilet Day पर इंदौर में हुआ अनोखा आयोजन, एक लाख ‘Selfie’ का रखा लक्ष्य

दरअसल, ग्वालियर में ट्रांसपोर्टर रविंद्र राणा और उनके साले राहुल जाट को गोली मारने वाले आरोपी अजीत राणा और उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए हैं। पुलिस के मुताबिक गोली मारने वाले आरोपी अजीत राणा ने पुलिस पूछताछ में बताया कि देव उठनी ग्यारस वाले दिन 12 नवंबर को उसकी शादी थी और उसकी बारात हजीरा गई हुई थी बारात में उसने रविंद्र राणा को भी बुलाया हुआ था शादी के बाद से ही रविंद्र उसकी शादी का मजाक बना रहा था लोगों से बोल रहा था कि शादी में खाना कम पड़ गया। खाना नहीं बनवा सका और शादी करने बैठ गया। ऐसी अफवाह फैला रहा था।

MP Assembly Session: विधानसभा सत्र की समय सीमा पर उमंग सिंघार ने उठाए सवाल, कहा- सवाल बढ़ रहे और अवधि घटती जा रही

जिसके बाद अजीत ने 15 नवंबर को रविंद्र को कॉल कर कहा कि ऐसा क्यों कहे रहा है इसके बाद रविंद्र ने ऐसा कहने से मना कर दिया और कहा कि उसने ऐसा किसी से कुछ नहीं कहा है किसी और ने कहा होगा और जिसने कहा हैं उसे मेरे सामने लेकर आओ जिसके बाद अजीत ने रविंद्र को बिजौली थाना क्षेत्र बड़ा गांव स्थित हंसराज होटल पर बात करने के लिए बुलाया। जहां रविंद्र राणा अपने दो साले प्रदीप और राहुल जाट के साथ वहां आया था। अजीत ने अपनी शादी को लेकर कई सपने देखे थे और उसकी शादी के बाद से ही रविंद्र उसकी शादी को लेकर अफवाह फैला रहा था और बातें ही बातों में उसे गुस्सा आ गया था इसलिए उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर गोली चला दी थी। जिसमें रविंद्र राणा और उसका साला राहुल जाट घायल हो गया था। फिलहाल पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करा कर गोली चलाने वाले अजीत राणा और उसके दो साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को 24 घंटे में पकड़ लिया था। वही पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m