स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और न्यूजीलैंड के  बीच सीरीज का चौथा वनडे मैच हैमिल्टन में खेला गया, उम्मीद थी कि टीम इंडिया इस मैच में भी कमाल करेगी, क्योंकि भारतीय टीम ने शुरुआती तीन वनडे मैच धमाकेदार अंदाज में जीते थे, लेकिन किसे पता था कि हैमिल्टन में जाते ही टीम इंडिया का ये हाल होगा।

सीरीज के चौथे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम महज 92 रन पर ही ढेर हो गई,  हैमिल्टन में ये किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर है, वैसे इससे पहले भी टीम इंडिया ने ही इस मैदान पर सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम रखा था लेकिन तब 122 रन था। लेकिन अब ये रिकॉर्ड  और घटकर 92 रन पर आ चुका है। 122 रन का स्कोर भारतीय टीम ने साल 2003 में बनाया था।

हैमिल्टन वनडे में इंडियन बल्लेबाज

आज खेले गए सीरीज के चौथे वनडे मैच में शिखर धवन 20 गेंद खेलकर 13 रन बनाकर आउट हो गए, रोहित शर्मा 23 गेंद में 7 रन बनाकर आउट हुए, विराट कोहली को आराम दिया गया है, तो युवा शुभमन गिल को मौका मिला था, इनके पास अच्छ मौका था खुद को साबित करने का, विराट कोहली ने भी इनकी जमकर तारीफ की थी लेकिन इस शानदार मौके को शुभमन गिल भी नहीं भुना सके, और 21 गेंद खेलकर महज 9 रन बनाकर आउट हो गए।

धोनी को भी आराम दिया गया है और नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए एक बार फिर से अंबाती रायुडू को भेजा गया लेकिन रायुडू तो अपना खाता भी नहीं खोल सके।

पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए दिनेश कार्तिक, इन्हें भी लगातार मौका मिल रहा है लेकिन ये भी अपना खाता नहीं खोल सके।

अच्छे फॉर्म में चल रहे केदार जाधव भी जब टीम इंडिया के बाकी के बल्लेबाज फ्लॉप रहे तो ये भी एक रन बनाकर आउट हो गए।

हार्दिक पंड्या के पास भी शानदार मौका था जब कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना रहा है तो कुछ रन बना लें लेकिन ये क्या यहां तो हार्दिक पंड्या भी 16 रन बनाकर जिसमें 4 चौके लगाए और आउट हो गए।

टॉप ऑर्डर के सभी बल्लेबाजों से ज्यादा तो युजवेंन्द्र चहल और कुलदीप यादव ने रन बनाए, चहल जहां 18 रन बनाकर नाबाद रहे तो कुलदीप यादव ने 15 रन की पारी खेली।

और इस तरह से जरा सी पिच पर गेंद स्विंग का क्या हुई टीम इंडिया के मजबूत बल्लेबाज इतने बेबस हो गए कि 100 रन का स्कोर भी पार न कर सके, एक तरह से देखा जाए तो टीम इंडिया की पोल खुल गई।