स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला हैमिल्टन में खेला गया, जहां टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा, मैच में भारतीय टीम को 8 विकेट से करारी शिकस्त मिली, टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30.5 ओवर में महज 92 रन पर ढेर हो गई, न्यूजीलैंड के बोल्ट ने कमाल की गेंदबाजी की और अकेले ही 5 विकेट निकाल लिए।
मैच में हार के बाद टीम इंडिया के मीडियम पेसर भुवनेश्वर कुमार ने टीम को लेकर कई बातें कहीं,भुवनेश्वर कुमार ने इस बात को माना भी है कि न्यूजीलैंड ने सीरीज के चौथे वनडे मैच में कमाल का क्रिकेट खेला है इसलिए उन्हें जीत भी मिली है, साथ ही भुवनेश्वर कुमार ने ये भी स्वीकार किया है कि विराट कोहली की कमी उन्हें मैच में खली, दरअसल विराट कोहली को सीरीज के आखिरी दो वनडे और 3 टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है और उनकी जगह पर रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं।
भुवी ने आगे कहा कि सीरीज जीतने के बाद हम कॉन्फिडेंस से भरे हुए थे, लेकिन चीजें हमारे अनुकूल नहीं थीं, जिसकी वजह से हमें हार का सामना करना पड़ा।