स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का चौथा वनडे मैच हैमिल्टन में खेला गया, मैच में टीम इंडिया का सबसे खराब प्रदर्शन रहा।इस मैच में रोहित शर्मा टीम की कप्तानी कर रहे थे, विराट कोहली को आराम दिया गया था, रोहित की कप्तानी पर सबकी नजर थी, क्योंकि रोहित ने इस मैच से पहले जितने भी मैच में कप्तानी की है उसका रिकॉर्ड  शानदार रहा है, इस मैच से पहले शायद रोहित शर्मा भी ये न सोचे रहे होंगे कि जिस तरह से न्यूजीलैंड दौरे पर  टीम कमाल दिखा रही थी, अचानक हैमिल्टन में भारतीय बल्लेबाजों का ये हाल हो जाएगा, और रोहित की कप्तानी में टीम को इतनी करारी हार मिलेगी।

रोहित शर्मा अपना 200वां इंटरनेशनल वनडे मैच खेल रहे थे, और उनके लिए शानदार था कि वो टीम की कप्तानी भी कर रहे थे, लेकिन जिस तरह से टीम इंडिया को मैच में करारी हार मिली, शायद रोहित इसकी उम्मीद बिल्कुल भी न किए रहे होंगे।

मैच में हार के बाद रोहित शर्मा ने हार की वजह भी बताई-

रोहित के मुताबिक इस मैच में हार की सबसे बड़ी वजह रही बदतर बल्लेबाजी जिसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं किया था, रोहित कहते हैं कि ये हमारे सीखने के लिए भी था कि जब हालात आपके अनकूल नहीं होते हैं तो धैर्य रखना पड़ता है क्रीज पर समय बिताना पड़ता है, और जब थोड़ी समय क्रीज पर बिता लो तो फिर रन बनाने आसान हो जाते हैं लेकिन हमारे किसी भी बल्लेबाज ने ऐसा नहीं किया, सभी गलत शॉट लगाकर आउट हुए, ये जरूर है कि पिच  में गेंद स्विंग कर रही थी, लेकिन यही समय होता है जब अपने दमदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करना होता है, लेकिन  हमारे बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सके और टीम को हार का सामना करना पड़ा। 

200वें वनडे में महज 7 रन 

रोहित शर्मा अपने इंटरनेशनल वनडे करियर का 200वां मैच खेल रहे थे सबकी नजर रोहित पर थी, लेकिन रोहित ने 23 गेंद का सामना तो किया लेकिन महज 7 रन ही बना सके, और ये भी बोल्ट की गेंदबाजी के शिकार हो गए। 

Attachments area