मुकेश सेन, टीकमगढ़। महिला टीआई अनुमेहा गुप्ता के साथ कल हुई मारपीट (थप्पड़) के मामले में पुलिस ने 7 नामजद सहित 20 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। टीआई के आवेदन पर पुलिस ने 7 नामजद और 20 अन्य लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट और महिला थाना प्रभारी से छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी गई है। पूरा मामला बड़ागांव थाना क्षेत्र के दरगुवा गांव का है।

बता दें कि टीकमगढ़ में एक तेज रफ्तार चार पहिया अज्ञात वाहन ने 50 वर्षीय घूरका लोधी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। हादसे में मृतक के गुस्साए परिजनों ने बड़ागांव खरगपुर स्टेट हाईवे पर दरगुवा गांव के पास सड़क पर जाम लगा दिया। करीब 1 घंटे से जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश दे रही थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर महिला टीआई अनुमेहा गुप्ता ने भीड़ में शामिल मृतक के परिजन युवक को थप्पड़ मार दी। फिर क्या था भीड़ में शामिल युवक सहित कई लोगों ने टीआई को भी थप्पड़ मार दिए, जिससे माहौल शांत होने के बजाए और बिगड़ गया।

मयंक नगाइच पुलिस PRO

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m