जबलपुर। उम्मीद छोड़ चुके लोगों के चेहरे पर एक बार फिर जबलपुर पुलिस ने उनकी मुस्कान लौटाई है। शिकायत दर्ज कराने के बाद भी जब उन्हें उनके मोबाइल फोन का कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस थाना का चक्कर लगाना बंद कर दिया था। लेकिन फिर थाने से एक फोन गया और उनके चेहरे पर खुशी लौट आई।
दरअसल, जबलपुर सायबर सेल पुलिस ने आज गुमे 176 मोबाइल फोन का वितरण किया। जिसकी कीमत 24 लाख रुपए आंकी गई। गुमा हुआ मोबाइल पाकर धारकाें की खुशी लौट आई। पुलिस साल 2018 से अब तक 3000 से अधिक गुमे हुए मोबाइल फोन आम लोगों को लौटा चुकी है।
महिला टीआई को थप्पड़ मामले में 7 नामजद सहित 20 के खिलाफ मामला दर्जः कल हुई थी घटना
बतादें कि, एसपी संपत उपाध्याय ने एक गरिमामय कार्यक्रम के दौरान फोन धारकों को सुपुर्द किए। वहीं साइबर सेल टीम का भी विस्तार किया। इसके साथ ही साइबर संबंधित अपराधों के लिए हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया है। अब किसी भी साइबर ठगी या अपराध घटित होने पर तत्काल पुलिस की सहायता उपलब्ध होगी। इसके लिए आप 7049112122 पर कॉल कर साइबर अपराध संबंधी शिकायत कर सकते हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक