लखनऊ। यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने वीआईपी कल्चर को लेकर एक आदेश जारी किया है। जिसमें उन्होंने किसी भी दौरे पर स्वागत की परंपरा को खत्म करने की बात कही है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे भ्रमण के दौरान न चूना छिड़कें, न कार्पेट बिछाए और न ही फूल दें। झांसी में हुई भारी फजीहत के बाद यह आदेश अब सुर्खियों में है।

दरअसल, झांसी मेडिकल कॉलेज के नीकू वार्ड में 16 नवंबर की रात आग लगने का मामला सामने आया था। इस भीषण हादसे में 10 से अधिक नौनिहालों की जान चली गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को झांसी रवाना किया। डिप्टी सीएम के पहुंचने से पहले अस्पताल की सड़क पर चूने से मार्किंग की गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

ये भी पढ़ें: बेशर्मी की हद है! उधर शिशुओं की मौत हुई है, इधर व्यवस्था छोड़ आवभगत में लगा प्रशासन, डिप्टी सीएम के आने से पहले सड़क पर डाला गया चूना

इस मामले में डिप्टी सीएम ने झांसी डीएम को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया था। अब ब्रजेश पाठक ने अस्पतालों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। उप मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव को इस संबंध में पत्र लिखा है। 

जिसमें उन्होंने कहा कि ‘प्राय: देखने में आया है कि प्रदेश के विभिन्न चिकित्सालयों/चिकित्सा संस्थानों आदि में मेरे भ्रमण कार्यक्रम के दौरान रास्ते पर चूने से जो मार्किंग की जाती है तथा कार्पेट बिछाया जाता है। साथ ही माल्यार्पण तथा पुष्पगुच्छ इत्यादि को भेंट किये जाने की परिपाटी को समाप्त करते हुए भविष्य में इसके स्थान पर अपने-अपने अस्पतालों/संस्थानों की साफ सफाई एवं रखरखाव तथा मरीजों की सेवा सुश्रुषा पर ध्यान दिये जाने हेतु सभी चिकित्सालय व संस्थानों को निर्देशित निर्गत करना सुनिश्चित करें।’

ये भी पढ़ें: Jhansi Medical College Fire Tragedy : जांच के लिए 6 डॉक्टरों का विशेष पैनल गठित, चीफ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट पर गिर सकती है गाज