अमित मंकोडी, आष्टा। मध्य प्रदेश के आष्टा में समय पर इलाज न मिलने से चार साल के बच्चे की मौत हो जाने के बाद आज परिजनों और ग्रामीण ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि, डॉक्टर ने इलाज न करके इंदौर रेफर कर दिया था। जिससे रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई। घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने अब एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की है।

अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शनः राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग

जानकारी के अनुसार, सोमवार को बच्चा खेलते समय तीसरी मंजिल से गिर गया था। जिसके बाद परिजन उसे सिविल अस्पताल आष्टा लेकर आए। जहां ड्यूटी डॉक्टर ने बच्चे का इलाज न करके इंदौर रेफर कर दिया। जिसके कारण बच्चे की रास्ते में ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने आज अस्पताल में जमकर हंगामा किया। मामले की सूचना पर तहसीलदार और पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद परिजनों ने समझाइश दी गई और मामला शांत कराया।

किसानों के खेतों में पहुंचा नर्मदा का पानी: 741 हेक्टयर की फसलें में होगी सिंचाई, ग्रामीणों के चेहरे पर आई रौनक

वहीं परिजनों ने एसडीएम स्वाति उपाध्याय मिश्रा को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुधारने एवं लापरवाह डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। मामले में एसडीएम स्वाती उपाध्याय ने कहा कि, जल्दी ही घटना की जांच कर लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m