देहरादून. प्रदेश सरकार एयर फोर्स के बिलों को माफ करने या उसमें रियायत देने की केंद्र सरकार से अनुरोध करेगी. दरअसल, एयर फोर्स ने आपदा के दौरान सहायता करने के एवज में सरकार को 213 करोड़ का बिल भेजा है. जिसे माफ या इसमें रियायत देने की मांग केंद्र सरकार से की जाएगी.

दरअसल, पिछले दिनों वायु सेना की ओर से मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को पत्र भेजकर करीब 213 करोड़ रुपये के लंबित बिलों का भुगतान मांगा गया है. जिसका सत्यापन की जा रही है. वहीं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आपदा प्रबंधन से सचिव से बिल को लेकर जानकारी मांगी गई है.

इसे भी पढ़ें- जल्द चमोली के लोगों को मिल सकती है रेल सुविधा, CM धामी ने दी कई सौगातें, कहा- पलायन रोकने किए जा रहे प्रभावी कार्य

इसे भी पढ़ें- नहीं उड़ सका नेता जी का उड़न खटोला… हरिद्वार पहुंचे अखिलेश यादव, जानिए क्या है वजह

बता दें कि साल 2000 से लंबित ये बिल आपदा प्रबंधन विभाग और वन विभाग से संबंधित है. इस मामले में वित्त मंत्री का कहना है कि बिल राशि काफी बड़ी है. केंद्र सरकार से इसे माफ करने या इसमें रियायत देने का अनुरोध किया जाएगा.