कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में ग्वालियर बीएसएनल से रिटायर्ड कर्मचारी नरेंद्र पाल का आरोप है की उसे पड़ाव थाने का पुलिस स्टाफ पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान कर रहा है। इस बीएसएनएल कर्मचारी की गलती यह है कि जिस दिन नौगजा रोड स्थित काली माता एवं हनुमान मंदिर से वाटर कूलर चोरी हुआ उस समय वह संदिग्ध व्यक्तियों से बातचीत करते हुए सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिए है।
चोरी के शक में पिटाई: बदमाशों ने चाकू से हमला कर युवक को पीटा, वारदात CCTV में कैद
दरअसल, बीएसएनएल के रिटायर्ड कर्मचारी नरेंद्र पाल का कहना है कि वह अपने घर से रोजाना की तरह सुबह के समय घूमने के लिए निकले थे। तभी मंदिर के बाहर खडे़ होकर उन्होंने भगवान के हाथ जोड़े उस समय बाहर एक ऑटो खड़ा था और दो व्यक्ति भी वहां खड़े थे। जब उनसे वहां मौजूदगी का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि बाबा ने साफ सफाई के लिए उन्हें बुलाया है।
जिसके बाद वह घूमने के लिए आगे निकल गए और जब वह लौट कर आए तो वहां वाटर कूलर नीचे गिरा हुआ पड़ा था। वाटर कूलर नीचे पड़े होने के बारे में पूछने पर संदिग्धों ने कहा कि, यह वाटर कूलर उनसे गिर गया है। मंदिर की सफाई के बाद उसे वापस वहीं रख देंगे। इसके बाद वे मौके से चले गए। बाद में पता चला कि वह लोग चोर थे और वाटर कूलर को ऑटो में डालकर चोरी कर ले गए। तभी पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई।
सीसीटीवी कैमरे में चोरों की करतूत और चोरों से बातचीत करते हुए नरेंद्र पाल के फुटेज में दिखाई दे रहे हैं। नरेंद्र ने आरोप लगाते हुए बताया है कि इसी फुटेज के आधार पर पड़ाव थाने का दीवान प्रमोद शर्मा उन्हें परेशान कर रहे है। और बार-बार थाने बुलाकर मानसिक रूप से परेशानी खड़ी कर रहे है। जिससे नरेंद्र पाल का पूरा घर तनाव में है।
जनसुनवाई में पहुंचे नरेंद्र पाल ने पुलिस अफसरों से दीवान प्रमोद शर्मा की हरकतों पर अंकुश लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि वह रोजाना की तरह मंदिर के सामने से उस दिन भी गुजरे थे वहां संदिग्ध व्यक्ति को देखा तो उनसे पूछताछ की और चले गए। जबकि उनका चोरी की इस घटना से कोई लेना देना नहीं है। वही इस मामले में पुलिस अधिकारियों विवेचना का हवाला देते हुए कुछ कहने से मना कर दिया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक