सुधीर दंडोतिया, भोपाल। राजधानी भोपाल में अधीनस्थों से परेशान एक आईएएस अधिकारी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से गुहार लगाई है। सीएम को लिखे पत्र में उनकी पीड़ा सामने आई है। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

हरजिंदर सिंह संचालक राज्य शिक्षा केंद्र ने सीएम को पत्र में लिखा है कि- विभाग के अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं। सार्वजनिक अवकाश के दिनों में अधिकारी मेरा फोन नहीं उठाते, फोन स्विच ऑफ रहता है, जिसके कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है। मैं वरिष्ठ अधिकारियों को संबंधित गतिविधियों से अवगत नहीं करा पाता। जबकि कार्यालय द्वारा संचालित गतिविधियों में मुझे सहयोग प्रदान करना उनकी नैतिक जिम्मेदारी है। पत्र में उन्होंने अधिकारियों पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है।

MP वेयरहाउस में खराब अनाज को लेकर सियासत: कांग्रेस- शराब माफिया को फायदा पहुंचाने घिनौना षड्यंत्र, बीजेपी- टेंडर से खुले बाजार में बेचेंगे

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m