कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अगर अब रात 9:00 बजे के बाद आप चाय की चुस्की लेने की सोच रहे हैं और पान सुपारी आदि का शौक रखते हैं, तो अब आपको ग्वालियर में रात 9:00 के बाद चाय पान की दुकान खुली नहीं मिलेंगी। दरअसल ग्वालियर में बढ़ते अपराध को देखते जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं की रात 9:00 बजे के बाद अब चाय की दुकानें, पान तंबाकू आदि की दुकानों को बंद कराया जाए। क्योंकि चाय की गुमटियों और पान आदि की दुकानों पर रात 9:00 बजते ही बदमाशों का जमावड़ा हो सकता है। यही बदमाश शहर में आपराधिक वारदातों अंजाम भी दे सकते हैं। 

READ MORE: किसानों ने की इच्छा मृत्यु की मांग: हाथ में आवेदन लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट, जानें क्या है वजह 

पान ठेला संचालकों में मचा हड़कंप 

प्रभारी मंत्री के निर्देश मिलने के बाद अब अधिकारी भी इस दिशा में कार्रवाई की बात कह रहे हैं। हालांकि प्रभारी मंत्री के यह निर्देश कब से लागू होंगे और कब अमल में लाये जाएंगे, इस पर अभी फिलहाल तय नहीं किया है। लेकिन प्रभारी मंत्री के इस तरह के निर्देश से चाय की दुकान चलाने वालों और पान की गुमटियों का संचालन करने वाले लोगों में हड़कंप है। प्रशासनिक अधिकारियों को भी यह निर्णय लेना थोड़ा टेढ़ी खीर लग रहा है। इसलिए अधिकारी सलाह मशविरा करने में जुटे हुए हैं।

READ MORE: नकली नोटों की गड्डियां दिखाकर महिला से उतरवाए जेवरात, फिर बातों में उलझा कर हुए फरार, जांच में जुटी पुलिस

तेजी से बढ़ा अपराध का ग्राफ 

आपको बता दे कि बीते 1 महीने में ग्वालियर के अंदर ताबड़तोड़ बड़ी और संगीन वारदातें देखने मिली है। खासकर हत्या लूट के मामलों का तेजी से ग्राफ बढ़ा है। यही वजह है कि जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने जिले के सभी पुलिस प्रशासन अधिकारियों के साथ चर्चा कर, शहर में किस तरह क्राइम कंट्रोल किया जा सकता है इस पर मंथन करने के बाद जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m