Maharashtra Election: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के एक दिन पहले पैसे बाटने का मामला सामने आया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर आरोप है कि उन्होंने नालासोपारा के एक होटल में लोगों को पैसे बांटे. बहुजन विकास अघाड़ी (बीवीए) के नेताओं का दावा है कि होटल में 9 लाख रुपये नगद मिले हैं. इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है.

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो साझा करते हुए पूछा, “मोदी जी, यह 5 करोड़ रुपये किसकी तिजोरी से निकाले गए हैं? क्या यह जनता के पैसे को लूटकर टेम्पो में लादकर लाए हैं?” राहुल गांधी ने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें विनोद तावड़े नजर आ रहे हैं, जबकि उनके आसपास कुछ लोग हाथों में कैश लिए हुए हंगामा करते दिखाई दे रहे हैं, और पुलिसकर्मी भी वहां मौजूद हैं.

कांग्रेस का दावा: बैग में पैसे लेकर पहुंचे थे तावड़े (Maharashtra Election)

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पैसे लेकर होटल पहुंचे थे और वहां लोगों को पैसे बांट रहे थे. जैसे ही यह बात जनता को पता चली, भारी हंगामा मच गया. कांग्रेस के मुताबिक, तावड़े के कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें वह पैसे के साथ दिखाई दे रहे हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में मतदान से पहले बीजेपी के नेता पैसे का इस्तेमाल कर चुनाव में धांधली करने की कोशिश कर रहे हैं. पार्टी ने चुनाव आयोग से इस मामले का संज्ञान लेने और उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

Maharashtra Election: खरगे ने भी मोदी पर किया हमला

इस कैशकांड पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी बीजेपी पर हमला बोला. खरगे ने कहा, “मोदी जी महाराष्ट्र को मनी पावर और मसल पावर से सुरक्षित बनाना चाहते हैं. एक ओर राज्य के पूर्व गृहमंत्री पर जानलेवा हमला होता है, तो दूसरी ओर बीजेपी के वरिष्ठ नेता 5 करोड़ रुपये कैश के साथ रंगे हाथों पकड़े जाते हैं. महाराष्ट्र की जनता यह सब नहीं चाहती, और कल के मतदान में इसका जवाब देगी.”

बीजेपी का जवाब: विरोधियों के आरोप निराधार

वहीं, बीजेपी ने विरोधियों के आरोपों का खंडन किया और इसे महाविकास अघाड़ी का निराधार आरोप करार दिया. बीजेपी सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह आरोप चुनावी माहौल को प्रभावित करने की कोशिश है. उन्होंने स्पष्ट किया कि विनोद तावड़े पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हैं और पार्टी के कई कार्यक्रमों की देखरेख कर रहे हैं. त्रिवेदी ने बताया कि विधानसभा के प्रत्याशी ने तावड़े से होटल में हो रही एक बैठक में शामिल होने का अनुरोध किया था, जो होटल के पास ही था. उन्होंने कहा कि इस बीच बीवीए के लोग वहां पहुंच गए और झूठे आरोप लगाए. बीजेपी ने यह भी कहा कि होटल और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जानी चाहिए और आरोपों को निराधार बताया.

सर्दी में गरमाती राजनीति: महाराष्ट्र में कल वोटिंग

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले यह कैशकांड राजनीतिक सर्दी में एक नया गर्माहट लेकर आया है. जहां एक ओर कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी बीजेपी पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं, वहीं बीजेपी इसे राजनीतिक साजिश का हिस्सा मानती है. अब देखना यह होगा कि इस मामले पर चुनाव आयोग किस तरह की कार्रवाई करता है और महाराष्ट्र की जनता इन आरोपों के बारे में क्या राय बनाती है.