कर्ण मिश्रा, ग्वालियर/ श्योपुर। मध्य प्रदेश के विजयपुर में उपचुनाव के पहले अदिवासियों पर हुए हमलों को अब कांग्रेस ने राजनीतिक रंग देना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में आज ग्वालियर-चंबल संभाग में कांग्रेस ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं के समाने धरना प्रदर्शन किया है.

ग्वालियर में ही एक दर्जन से ज्यादा इलाकों में ये प्रदर्शन किया गया है. कांग्रेस के धरने में कार्यकर्ताओं के साथ-साथ दलित समाज के लोगों ने भी हिस्सा लिया. वहीं कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि चुनाव के पहले दिन और चुनाव के बाद तक बीजेपी ने अदिवासियों और दलितों को परेशान किया है.

इसे भी पढ़ें- ‘मतदाताओं को डराना चाहती है BJP’ कमलनाथ ने मतदान से पहले श्योपुर में हुई फायरिंग पर उठाए सवाल, कहा- विधायक खरीद सकते है, जनता को नहीं

ये है पूरा मामला

दरअसल, श्योपुर के धनाचया गांव में 11 नवंबर की रात तीन से चार बाइक पर सवार होकर आए 8 से 9 हथियारधारी बदमाशों ने आदिवासी समाज के ग्रामीणों से पहले आधारकार्ड और मतदाता पर्ची देने को कहा. जब ग्रामीणों ने कहा कि अगर आधार कार्ड और पर्ची तुम्हें दे देंगे तो वोट कैसे डालेंगे. इसके बाद आरोपियों ने लाठी डंडों से आदिवासियों के साथ मारपीट शुरू कर दी.

ग्रामीणों ने विरोध किया तो वह बंदूकों से अंधाधुंध फायरिंग कर वहां से भागने लग. तभी एक आरोपी को ग्रामीणों ने बंदूक के साथ पकड़ लिया और पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. इस फायरिंग में एक महिला सहित 8 लोग घायल हुए थे. प्रकाश और हरविलास आदिवासी नाम के दो लोगों को गोली के छर्रे लगे थे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m