Rajasthan News: बूंदी, हिण्डोली: राष्ट्रीय राजमार्ग 52 के इटूंदा मोड़ पर मंगलवार शाम हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार मां-बेटे और एक 2 वर्षीय मासूम की जान चली गई. दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने इटूंदा मोड़ पर कट बनाने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. बाद में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 15 वर्षीय कुंदन मीणा, उसकी मां 45 वर्षीय कृष्णा मीणा और 2 वर्षीय भांजा आरुष एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर पेच की बावड़ी से अपने गांव उमर लौट रहे थे. इसी दौरान जयपुर से कोटा की ओर तेज गति से जा रही एक कार ने इटूंदा मोड़ के पास उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक दूर तक घिसटती चली गई और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
दुर्घटना के बाद आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए. उन्होंने गुस्से में राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया और इटूंदा मोड़ पर कट बनाने की मांग की. स्थिति को संभालने के लिए पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर समझाइश की. मृतकों को एंबुलेंस के जरिए हिण्डोली चिकित्सालय ले जाया गया.
पढ़ें ये खबरें
- ‘लाड़ली बहना योजना’ के नाम पर ठगी: सास-बहू के खाते से हजारों रुपये पार, ठगों का तरीका जानकर ठनक जाएगा माथा
- पुलिस भर्ती में फर्जीवाड़ा: फिजिकल टेस्ट दे रहा अभ्यर्थी पकड़ाया, बड़े रैकेट की आशंका, पूछताछ जारी
- कागज की तरह हवा में उड़ाए लाखों… VIDEO देखकर फटी रह जाएंगी आंखे, लोग बोले – शादी है या कोई खेल
- भागलपुर में ट्रैफिक DSP आशीष कुमार सिंह समेत 4 के खिलाफ FRI दर्ज, घर में घुसकर बुजुर्ग दंपती से मारपीट और जमीन हड़पने का आरोप
- उज्जैन में बनेगी MP की पहली मेडिसिटी: CM डॉ मोहन यादव बोले- पिछले 20 साल में सरकार ने चिकित्सा के क्षेत्र में उठाए क्रांतिकारी कदम