Rajasthan News: बूंदी, हिण्डोली: राष्ट्रीय राजमार्ग 52 के इटूंदा मोड़ पर मंगलवार शाम हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार मां-बेटे और एक 2 वर्षीय मासूम की जान चली गई. दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने इटूंदा मोड़ पर कट बनाने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. बाद में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 15 वर्षीय कुंदन मीणा, उसकी मां 45 वर्षीय कृष्णा मीणा और 2 वर्षीय भांजा आरुष एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर पेच की बावड़ी से अपने गांव उमर लौट रहे थे. इसी दौरान जयपुर से कोटा की ओर तेज गति से जा रही एक कार ने इटूंदा मोड़ के पास उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक दूर तक घिसटती चली गई और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
दुर्घटना के बाद आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए. उन्होंने गुस्से में राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया और इटूंदा मोड़ पर कट बनाने की मांग की. स्थिति को संभालने के लिए पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर समझाइश की. मृतकों को एंबुलेंस के जरिए हिण्डोली चिकित्सालय ले जाया गया.
पढ़ें ये खबरें
- आलीराजपुर के जिला पदाधिकारियों का ऐलान: BJP ने देरा रात जारी की सूची, 19 कार्यकर्ताओं के नाम शामिल, जानें किसे बनाया उपाध्यक्ष-महामंत्री और मंत्री
- हड़ताली एनएचएम कर्मचारियों के लिए दोपहर तक आएगी खुशखबरी!, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए संकेत…
- 50 हजार उधार चुकाने करवाया दो साल मजदूरीः फिर 60 हजार बकाया निकाल ठेकेदार ने बच्चे को रखा गिरवी, 6 साल बाद छूटा 13 वर्षीय बच्चा
- पॉडकास्ट सीरीज शुरू करने जा रहे हैं Parag Tyagi, Shefali Jariwala के निधन की उस दर्दनाक रात की सच्चाई करेंगे उजागर …
- ‘SSP साहेब की मां बीमार हैं…’, इटावा में खाकी की दबंगई, इमरजेंसी से जबरन डॉक्टर को उठा ले गए, VIDEO वायरल