शुभम जायसवाल, राजगढ़। एमपी के तलेन में रोहिंग्या मुसलमानों के गैर कानूनी कृत्य को लेकर सर्व हिंदू समाज के आव्हान पर नगर बंद रहा. नगर के व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान नहीं खोलकर नगर बंद को नगर बंद को समर्थन दिया. 5 नवंबर को हिंदू समाज ने रोहिंग्या मुसलमानों के तलेन में गैर कानूनी कृत्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन दिया था.
15 दिन की भीतर उचित कार्रवाई नहीं होने के कारण हिंदू समाज ने आज नगर बंद का आव्हान किया. बस स्टैंड पर भारी संख्या में लोग धरने पर बैठकर विरोध जताया. जिसकी जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीएम सारंगपुर रोहित बंहोरे और एसडीओपी अरविंद सिंह पहुंचे. उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. तब जाकर लोगों ने धरना खत्म किया.
हिंदू समाज के लोगों ने आरोप है कि हिंदू महिलाएं नदी पर नहाने जाती है तो उनके साथ छेड़खानी की जाती है. उनका कहना है कि कुछ दिन पहले रोहिंग्या समाज के लोगों ने एक महिला को नदी में फेंक दिया था. उसको तैरना भी नहीं आता था. उसने जैसे-तैसे अपने को बचाया था. यह लोग त्योहारों पर पत्थर फेंकते हैं. हिंदू समाज के घरों में छोटी-मोटी चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं.
इसे भी पढ़ें- बेखौफ बदमाशों ने डॉक्टर पर किया हमला: स्कूटी में की तोड़फोड़, नाराज डॉक्टर्स पहुंचे थाने…
उन्होंने रोहिंग्या मुस्लिमों के रिकॉड चेक करने की मांग करते हुए उन पर कार्रवाई की मांग की. साथ ही उन्हें बांगलादेशी बताया. समाज के लोगों की मानें तो रोहिंगिया मुस्लिम बच्चे भीख मांगने के समय घर में घुस कर चोरी करते हैं. वहीं एसडीएम ने कहा की भिक्षावर्ती और अन्य शिकायतों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी और शायकीय जमीन अतिक्रमण मुक्त कराए जाएंगे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक