Bihar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपित पारस की पार्टी एलजेपी का दो दिवसीय राज्य कार्यकारिणी की बैठक का आज मगंलवार 19 नवंबर को पहला दिन था. बैठक में शामिल कई प्रदेश के नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस के सामने पार्टी के एजेंडे, 2025 विधानसभा चुनाव और पार्टी का भविष्य में क्या स्वरूप होगा? इन तमाम चीजों को लेकर अपनी बातों को रखा.

अकेले चुनावी मैदान में उतरने की दी सलाह

पहले दिन की बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के समक्ष राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अधिकतर नेताओं ने बिहार 2025 के चुनाव को लेकर अपनी बात रखी. पूर्व सांसद चंदन सिंह ने एनडीए में उचित सम्मान नहीं मिलने को लेकर भी अपनी राय को रखी. पार्टी के कई पदाधिकारी ने एक स्वर में पशुपति पारस को 2025 के विधानसभा चुनाव में अकेले चुनावी मैदान में उतरने की राय दी.

‘एनडीए में हुई हमारी उपेक्षा’

पार्टी के पदाधिकारियों का कहना था कि, अब वक्त आ गया है कि जो कार्यकर्ता हमारे सुस्त हो गए हैं, उनमें उर्जा भरी जाए. कार्यकर्ताओं को एक्टिव करने के लिए हमें अपनी मजबूत स्थिति उनके सामने दर्ज करानी होगी. हमें कार्यकर्ताओं को ऊर्जावान रखने के लिए बड़े और निर्णायक कदम उठाने होंगे.

लोकसभा चुनाव में एनडीए के अंदर आरएलजेपी की अनदेखी पर भी पदाधिकारियों ने बात कही. वहीं, उपचुनाव में तरारी सीट मांगने के बावजूद नहीं मिली.

ये भी पढ़ें- ‘अपनी सीमा में रहकर बयान दें नेता’, जानें क्यों बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने NDA के नेताओं को दि ये नसीहत?

पार्टी पर अंतिम फैसला लेंगे पशुपति पारस

पार्टी प्रवक्ता मनीष आनंद ने कहा कि, ऐसी उपेक्षा अगर सहयोगी घटक दल के साथ एनडीए में हो रही है, तो हमें गठबंधन से बाहर निकाल कर पार्टी को नए सिरे से खड़ा करने की जरूरत है. हालांकि पदाधिकारियों ने अपने वक्तव्य के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस के ऊपर भरोसा जताते हुए उन्हें इन तमाम बिंदुओं पर सही और उचित फैसला करने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें- जमुई में बम रखकर घर से बच्चे का अपहरण, मांगी 10 लाख की फिरौती, गुटखा खरीदने के बहाने घुसे थे 3 बदमाश