MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज मंगलवार 19 नवंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
आदिवासी छात्रों को बड़ी सौगात
मध्य प्रदेश में आदिवासी छात्रों को मोहन सरकार बड़ी सौगात देने जा रही है, प्रदेश में आदिवासी छात्रों के लिए 100 ट्राइबल छात्रावास बनाए जाएंगे। प्रदेश के 20 जिलों में 400 करोड़ रूपये लागत से 100 ट्रायबल छात्रावास बनाए जाएंगे। इसमें धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 50 ब्लॉक में 100-100 सीटों के 2-2 छात्रावास बनाए जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर
किसानों ने की इच्छा मृत्यु की मांग
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के दो किसानों ने इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है। एक किसान ने अपनी जमीन को दबंगों से बचाने देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से तो, वहीं दूसरे किसान ने अपने गांव की गोचर जमीन को दबंगों से बचाने ग्वालियर कलेक्टर से इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है। पढ़ें पूरी खबर
निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली पर बड़ी कार्रवाई
मध्यप्रदेश में निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ जबलपुर से शुरू हुई सबसे पहले कार्रवाई का सिलसिला अभी भी जारी है। एक बार फिर से जिला प्रशासन ने निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच स्कूलों द्वारा 52 हजार 480 छात्रों से ली गई अतिरिक्त 31 करोड़ 51 लाख रुपए की राशि वापस देने के निर्देश दिए है। पांचों स्कूलों पर दो-दो लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है जिसे भोपाल के स्कूल शिक्षक संचालनालय के ऑफिस में जमा करना होगा। पढ़ें पूरी खबर
11 हाथियों की मौत मामले में हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पिछले दिनों 11 हाथियों की मौत मामले में हाईकोर्ट ने मध्य प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है। हाई कोर्ट ने सरकार की तरफ से दी गई दलील पर सवाल करते हुए पूछा है कि आखिर मध्य प्रदेश सरकार किस स्टेट के एक्सपर्ट से मदद लेगी उसका सरकार लिखित में जवाब दें। पढ़ें पूरी खबर
टैक्स फ्री हुई द साबरमती रिपोर्ट
ख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report) को प्रदेश में टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह फिल्म देखने जाएंगे। उनके साथ-साथ सांसद और विधायक भी फिल्म देखेंगे। सीएम ने कहा कि घटना का दूध का दूध पानी का पानी होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने भोपाल में आयोजित AUAP के 17 वें सम्मेलन में शामिल होने के बाद मीडिया को दिए बयान में यह ऐलान किया। पढ़ें पूरी खबर
3 साल के भीतर वेयरहाउस में सड़ गया 118000 क्विंटल गेहूं चावल !
मध्यप्रदेश में अधिकारियों और वेयरहाउस संचालकों की लापरवाही के कारण बीते 3 साल के भीतर वेयरहाउस में 118000 क्विंटल गेहूं चावल सड़ गया है। अब खराब अनाज को ठिकाने लगाने के लिए मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन ने टेंडर जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर
विधायक के पिता पर जमीन कब्जा का आरोप
जिले के लहार विधानसभा से बीजेपी विधायक अम्बरीश शर्मा के पिता रमेश शर्मा पर नाले पर कब्जा मामले में हाईकोर्ट में लगाई गई याचिका पर ग्वालियर खंडपीठ ने सोमवार को जांच करने का आदेश दिये है। कोर्ट ने भिंड कलेक्टर को मामले की जांच कर एक महीने के भीतर रिपोर्ट सौंपने कहा है। पढ़ें पूरी खबर
विधानसभा सत्र की समय सीमा पर उमंग सिंघार ने उठाए सवाल
मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। शासन-प्रशासन इसकी तैयारियों में जुट गया है। इस बार पांच दिनों में ही सत्र खत्म कर दिया जाएगा। इतने कम दिनों तक सदन की कार्यवाही चलने को लेकर समय सीमा पर नेता प्रतिपक्ष ने सवाल उठाए हैं। उमंग सिंघार ने कहा कि जनता के सवाल बढ़ते जा रहे हैं और अवधि घटती जा रही है। पढ़ें पूरी खबर
फर्जी दस्तावेजों से खोला खाता, करोड़ों का काला धन ट्रांसफर
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें शिकायतकर्ता अंकुर अवस्थी के नाम से फर्जी दस्तावेजों और हस्ताक्षरों का उपयोग कर विश्व कल्याण मल्टी स्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड में खाता खोला गया। इस खाते के जरिए करोड़ों रुपये का काला धन ट्रांसफर किया गया। पढ़ें पूरी खबर
भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां ट्रक और ऑटो में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि अन्य चार गंभीर रूप से घायल है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक